ऊखीमठ : नैणी देवी क्रिकेट क्लब ढौढिक ने जीता फाइनल खिताब

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : नव युवक मंगल दल क्यूडी तल्लानागपुर के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में नैणी देवी क्रिकेट क्लब ढौढिक विजेता व तुंगेश्वर क्रिकेट क्लब चोपता उप विजेता रहा। आयोजक मण्डल द्वारा विजेता, उपविजेता टीमों व क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगद राशि व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।

तल्लानागपुर के खडपतियाखाल भैरवनाथ स्टेडियम में नव युवक मंगल दल क्यूडी के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए भाजपा तल्लानागपुर मण्डल अध्यक्ष त्रिलोचन भट्ट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन होने से नौनिहालों को भी प्रतिभाग करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली अर्जुन सिंह नेगी ने कहा कि प्रतिभागियों को खेल, खेल भावना से खेलना चाहिए प्रतिस्पर्धा की भावना से नहीं! पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सम्पन्न सिंह नेगी ने कहा कि दोनों टीमों में बेहतरीन अनुशासन देखने को मिला। पूर्व प्रधान महेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन सराहनीय पहल है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मगन सिंह नेगी ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन करना चुनौतीपूर्ण है! कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिला मंगल दल अध्यक्ष मीना देवी ने कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से नौनिहालों का मनोबल बढ़ता है। क्रिकेट कमेटी अध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में 66 टीमों व 990 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया! क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सन्दीप नेगी व हितेश्वर नेगी ने निर्णायक की भूमिका अदा की जबकि मयंक को मैन आफ मैच व तरूण को मैन ऑफ सीरीज के खिताब से नवाजा गया। क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में नैणी देवी क्रिकेट क्लब ढौढिक ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 113 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए तुंगेश्वर क्रिकेट क्लब चोपता 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 93 रन पर ढेर हो गयी। इस मौके पर उपाध्यक्ष विजय सिंह फर्वराण, सचिव संग्राम नेगी, कोषाध्यक्ष दलवीर सिंह राणा, योगेश्वर सिंह नेगी, मातवर सिंह राणा, अरविन्द नेगी, जगवीर नेगी, भुवन देवराणी, नव युवक मंगल दल घिमतोली अध्यक्ष दीपक नेगी, सुरेन्द्र नेगी, पंचम सिंह नेगी, हरीश गुसाई, गुड्डू नेगी, कैलाश नेगी, शिशुपाल सिंह नेगी, नीता देवी, विमला देवी, मीरा देवी, सीता देवी, शर्मिला देवी, बलवन्त सिंह नेगी सहित दोनों टीमों के प्रतिभागी, आयोजक मण्डल के पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।

Next Post

चमोली : 29 जून को दिव्यांग व 85 प्लस के वरिष्ठजन करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

29 जून को दिव्यांग जन व 85 प्लस के वरिष्ठजन करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग,कल प्रातः 7 बजे होम वोटिंग के लिए पार्टियां होंगी रवाना चमोली : विधानसभा उप चुनाव में सभी की मतदान सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने 85 प्लस के वरिष्ठजनों व दिव्यांग जनों को […]

You May Like