लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : विश्व योग दिवस के अवसर पर बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल व वीरांगना संगठन अगस्त्यमुनि के संयुक्त तत्वावधान में देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी के तीर्थ में धार्मिक अनुष्ठान, योग, वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें दोनों संगठनों के पदाधिकारियों, सदस्यों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व तमिलनाडु के 15 सदस्यीय दल सहित विभिन्न प्रान्तों के कई सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बढ़ – चढ़कर भागीदारी दी।
शुक्रवार को बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल व वीरांगना संगठन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में विद्वान आचार्यों द्वारा कार्तिक स्वामी तीर्थ में वेद ऋचाओं के साथ भगवान कार्तिक स्वामी सहित तैतीस कोटि देवी – देवताओं का आवाह्न विशेष पूजा अर्चना की गयी तथा पतंजलि जिला प्रभारी लक्ष्मी शाह के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा लगभग दो घण्टे तक योग किया गया तथा कार्तिक स्वामी तीर्थ में दर्शन के लिए पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं को योग दिवस व योग से मिलने वाले अनेक फायदों की जानकारी दी गयी। उसके बाद कार्तिक स्वामी तीर्थ के आधार शिविर स्कन्द नगरी में दो चिनार के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया गया तथा रोपित चिनार के पौधों की देखभाल का जिम्मा कार्तिकेय कीर्तन मण्डली ग्वास अध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी देवी व ग्राम पंचायत घिमतोली के पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह नेगी को दिया गया। बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल के अध्यक्ष चन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम श्रीनगर के डीजीएम केके बिष्ट के सहयोग से चिनार के पौधों को जम्मू कश्मीर से कार्तिक स्वामी तीर्थ पहुंचा गया तथा विधि – विधान से दोनों पौधे रोपित किये गए। वीरांगना संगठन की अध्यक्ष माधुरी नेगी ने बताया कि चिनार के पौधे कार्तिक स्वामी तीर्थ के जलवायु के समान है इसलिए दोनों संगठनों ने चिनार के पौधे रोपित करने का निर्णय कार्तिक स्वामी तीर्थ में लिया है।
चिनार के पौधे रोपित करने के बाद दोनों संगठनों द्वारा स्कन्द नगरी के आसपास सतेश्वरी रौथाण के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। योग में शामिल तमिलनाडु की दीपिका ने बताया कि कार्तिक स्वामी तीर्थ आध्यात्मिकता के साथ प्राकृतिक सौन्दर्य से भी परिपूर्ण है तथा कार्तिक स्वामी तीर्थ पहुंचने पर मन को अपार आनन्द की अनुभूति हुई है। उन्होंने बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल व वीरांगना संगठन के प्रयासों की भूरि – भूरि प्रशंसा की! इस मौके पर पुजारी नन्दन पुरी, देवी प्रसाद गोस्वामी, बलराम नौटियाल ओम प्रकाश बेजवाल, आशीष बर्त्वाल, सुरेन्द्र रावत, वी पी बमोला, सनोज गुसाई, अभय, रूद्र, सौरभ, हेमन्त, सर्वेश्वरी गुसाई, बसन्ती बेजवाल, उमा कैन्तुरा, सरला भट्ट, बद्री केदार श्रम समिति अध्यक्ष राजेन्द्र नेगी सहित दोनों संगठनों के पदाधिकारी, तमिलनाडु का 15 सदस्यीय दल व विभिन्न प्रान्तों के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।