सीमांत में झमाझम बारिश से किसानों को मिली संजीवनी, गर्मी से राहत
संजय कुंवर
चमोली : पहाड़ों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते लंबे समय के बाद सूबे के अंतिम सरहदी नगर जोशीमठ में आज झमाझम बारिश हुई है। पिछले कई दिनों से तपते पहाड़ और सूखी धरती पर आज की रिमझिम बारिश की फुहारों से नमी लौट आई है। दोपहर बाद हुई इस बारिश ने क्षेत्र के उन्नत शील काश्तकारों की खेती बाड़ी और सेब बागवानी को भी राहत पहुंची है।
वहीं बदरीनाथ धाम सहित हेमकुंड साहिब और विश्व धरोहर स्थल वैली ऑफ फ्लावर्स आने वाले तीर्थ यात्रियों और प्रकृति प्रेमियों ने भी इस मौसम की पहली बारिश का जमकर लुत्फ उठाया तो वहीं इस बारिश से क्षेत्र में वनाग्नि से फैली जंगलों की तपिश और पहाड़ों की धुंध से भी निजात मिली है। तो जलते जंगलों और तपते पहाड़ों की तपिश और प्राकृतिक जल स्रोतों के सूखने और पानी की कमी के चलते परेशान वन्य जीव जंतुओं और पक्षियों के लिए भी यह बारिश वरदान साबित हो रही है।