चमोली : बदरीनाथ उप चुनाव को लेकर मतदान कार्मिकों का हुआ प्रथम रेन्डामाइजेशन

Team PahadRaftar

बदरीनाथ उप चुनाव को लेकर मतदान कार्मिकों का हुआ प्रथम रेन्डामाइजेशन

चमोली : बदरीनाथ विधानसभा उप निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में सोमवार, 17 जून को एनआईसी कक्ष में पोलिंग कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन किया गया। सॉफ्टवेयर रेंडमाइजेशन प्रक्रिया से बद्रीनाथ विधानसभा के 210 मतदेय स्थलों के लिए 1280 कार्मिकों का चयन किया गया है। इसमें 288 पीठासीन अधिकारी, 288 प्रथम मतदान अधिकारी, 377 द्वितीय मतदान कार्मिक और 327 तृतीय मतदान कार्मिक शामिल है। उप निर्वाचन के लिए कुल आवश्यकता का 125 प्रतिशत कार्मिकों का रेंडमाइजेशन किया गया। प्रथम रेंडमाइजेशन के उपरांत चयनित मतदान कार्मिकों को ड्यूटी आदेश निर्गत कर दिए गए है। मतदान कार्मिकों को 22 जून को पीजी कॉलेज गोपेश्वर में पहला प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्य को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि चुनाव में लगे अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों को निर्वाचन ड्यूटी आदेश तामील कराना सुनिश्चित करें।

रेंडमाइजेशन के दौरान नोडल अधिकारी कार्मिक अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, रिटर्निंग ऑफिसर आरके पांडेय, सहायक नोडल कार्मिक कुलदीप गैरोला, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमंत मौर्य, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी सती आदि मौजूद रहे।

Next Post

गौचर : असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप, किया चालान

केएस असवाल  गौचर : सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक वातावरण बिगाड़ने वालों पर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसके तहत सोमवार देर शाम गौचर मैदान व होटलों में शराब पीने वालों को हिरासत में लेने के साथ ही यातायात का उलंघन करने वालों का चालान किया गया। दरअसल […]

You May Like