स्वच्छ भारत मिशन में भिकोना गांव का स्वच्छ ग्राम के लिए हुआ चयन,ग्राम पंचायत को प्रशस्ति पत्र और 5 लाख की धनराशि से किया जाएगा सम्मानित
केएस असवाल
चमोली : चमोली में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पर्यावरण दिवस पर पोखरी विकासखंड के भिकोना गांव को स्वच्छ ग्राम के रूप में चयनित किया गया है। स्वच्छता के लिए राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप भिकोना ग्राम पंचायत को प्रशस्ति पत्र और 5 लाख की धनराशि से सम्मानित किया जाएगा।
भिकोना ग्राम सभा की ओर से गांव को स्वच्छ रखने के लिए कूड़ादान, सेग्रीगेशन सेंटर, सोख्ता पिट, जैविक व अजैविक कूड़े के पृथक-पृथक कलैक्शन के लिए पर्यावरण मित्र की नियुक्ति की गई है। जिसके माध्यम से कूड़े का डोर-टू-डोर कलेक्शन कर एकत्रित कूड़े को विकास खंड स्तरीय सेग्रीगेशन सेंटर तक पहुंचाया जाता है। इस व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिये गांव के प्रत्येक परिवार से यूजर चार्ज एकत्र कर खाते में जमा किया जाता है।
ग्राम प्रधान धीरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि स्वच्छता की इस पहल के लिए राज्य सरकार की ओर से गांव को सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है। बताया कि योजना का सफल संचालन में ग्रामीण के साथ ही ग्राम विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारी के संयुक्त प्रयास से हो सका है। जिला पंचायत राज अधिकारी केके पंत ने कहा कि भिकोना के ग्रामीणों और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की स्वच्छता को लेकर की गई पहल अनुकरणीय है।
स्वच्छता को लेकर जिले कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। स्वच्छता अभियान को लेकर भिकोना ग्राम पंचायत के प्रयास अन्य ग्राम पंचायतों और ग्रामीणों को प्रेरित करेगा। चमोली जनपद की सभी 610 ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। अभिनव शाह, मुख्य विकास अधिकारी, चमोली।