श्री बदरीनाथ – केदारनाथ में अपराह्न से हल्की बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना, दोनों धामों में साढ़े बारह लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
संजय कुंवर
चमोली : श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम मौसम ने करवट बदल ली है। आज अपराह्न श्री बदरीनाथ धाम – केदारनाथ धाम में मौसम बदल गया बादल छाने के बाद हल्की बारिश शुरू हो गयी। आज अपराह्न पांच बजे से हल्की बारिश शुरू हो गयी तीर्थयात्रियों ने छाते, रैनकोट पहन लिए। बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। जिसका दीदार कर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। जबकि श्री केदारनाथ में कल देर शाम हल्की बारिश शुरू हुई
आज रविवार सुबह से बादल छाये लेकिन मौसम सामान्य रहा। शाम को पुन: हल्की बारिश शुरू हो गयी केदारनाथ में दूर पर्वत चोटियों पर बर्फ स्पष्ट देखी जा सकती है।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बदरीनाथ धाम से बताया कि मानसून से पहले दोनों धामों में पल-पल मौसम बदलने लगा है। तीर्थयात्रियों का आगमन जारी है तथा श्री बदरीनाथ मंदिर तथा श्री केदारनाथ मंदिर में दर्शन सामान्य रूप से बराबर चल रहे हैं।
आंकड़ों के हवाले से बताया कि रविवार दिन तक तक 12.50 लाख( साढे़ बारह लाख) तीर्थ यात्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ दर्शन हेतु पहुंच गये हैं जिनमें से 4.80 लाख (चार लाख अस्सी हजार) श्री बदरीनाथ एवं 7.60 लाख (सात लाख साठ हजार) से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं।