जोशीमठ : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उर्गमघाटी में 27 वां गौरा देवी प्रकृति पर्यटन विकास मेला हुआ सम्पन्न

Team PahadRaftar

पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव एवं ध्यान बदरी की धरती उर्गमघाटी में 27 वां गौरा देवी प्रकृति पर्यटन विकास मेला सम्पन्न

रिपोर्ट रघुबीर सिंह नेगी उर्गमघाटी

पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव एवं पंच बदरी में विराजमान ध्यान बदरी की धरती पर दो दिवसीय 27 वां गौरा देवी पर्यावरण एवं प्रकृति पर्यटन विकास मेला आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज उर्गम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हो गया है। दो दिन तक चले इस मेले के प्रथम दिन लोक जागृति विकास संस्थान कर्ण प्रयाग के जीतेन्द्र कुमार ने नन्दा देवी की स्तुति के साथ शुरुआत की।

अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कालेज उर्गम के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में चंदन नयाल, महेश गलियां रेंज अधिकारी जोशीमठ, गौरव नेगी, क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार, महावीर सिंह राणा, हीरा सिंह चौहान, शंकर सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।लोक जागृति विकास संस्थान के सचिव जितेंद्र कुमार ने समधीण तुम्हारी हाथों की रसयाण हवे की प्रस्तुति से मेले में समां बांधा। मेले में डाक्टर राजीव शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली का भी नागरिक अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाले समाजसेवी, पत्रकार, लेखक एवं किसानों को भी गौरा देवी सम्मान दिया गया। पर्यावरण के क्षेत्र में जाने-माने चंदन नयाल पर्यावरणविद्, महेश गलियां पत्रकार सुरेंद्र रावत, पत्रकार सोनिया मिश्रा, पहल संस्था के सत्येंद्र रावत, सुधीर तिवारी, मंगला कोठियाल,डाक्टर त्रिलोचन सोनी, राजेश थपलियाल को पर्यावरण, शिक्षा, पत्रकारिता आदि के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रधान संगठन के अनूप नेगी मंजू रावत प्रधान भर्की मिंकल प्रधान उर्गम हेमलता देवी प्रधान भैंटा जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी रघुवीर सिंह चौहान राजेंद्र सिंह रावत वीएस रावत डॉ उमा शर्मा महिला रोग विशेषज्ञ ने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लखपत बुटोला ने कहा की हमको चिपको नेत्री गौरा देवी से प्रेरणा लेगी होगी पर्यावरण के संरक्षण के लिए सभी को आगे आना होगा ।

कार्यक्रम में कृषि विभाग उद्यान, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क, कृषि विकास विभिन्न गांवों की महिला मंगल दलों के पारम्परिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई मेले में सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड ने स्थानीय उत्पादों प्रदर्शनी के साथ स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जिसमें लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया ।

द्वितीय दिवस में चिपको नेत्री गौरा देवी प्रकृति पर्यटन विकास मेला महिला मंगल दलों की रंगारंग कार्यक्रमों ने मेले में चार चांद लगा दिए 

27 वां चिपको नेत्री गौरा देवी पर्यावरण एवं प्रकृति पर्यटन विकास मेला द्वितीय दिवस का उद्घाटन नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के उप संरक्षक बी एस मार्तोलिया द्वारा किया गया राइका उर्गमघाटी के प्रागंण में उप वन संरक्षक द्वारा विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी के अवलोकन के साथ वृक्षारोपण भी किया गया। विगत 27 वर्षों से जनदेश कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन संयुक्त वन पंचायत ग्राम पंचायत उर्गमघाटी मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन करती है। मेले में कल्पेश्वर कला मंच ने जहां अपनी शानदार प्रस्तुति दी वहीं कल्पनाथ मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के बच्चों ने जीतू बगडवाल की शानदार प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक राजेंद्र ने कहा कि उर्गमघाटी के विकास के लिए हम कन्धा से कन्धा मिलाकर सदैव खड़े रहेंगे उर्गमघाटी की संस्कृति परम्परा पर्यावरण संरक्षण के लिए यहां के वासिंदों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने महिला मंगल दलों के कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की। प्रतियोगिता कार्यक्रम में महिला मंगल दल तल्ला बडगिण्डा प्रथम
महिला मंगल दल बांसा द्वितीय एवं भूमि क्षेत्र पाल संगीत कमेटी पल्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पूरण भिलंगवाल, प्रदीप भंडारी, रंजीत रावत एवं सामाजिक क्षेत्र में सुचित्रा चौहान पूर्व प्रमुख मनवर रावत पूर्व प्रधान पल्ला संगीत के लिए जयंती कटियार ग्रामीण विकास के लिए देवेन्द्र रावत मिंकल मंजू रावत अनूप नेगी हेमलता गौरा देवी सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, लक्ष्मण फरकिया, पूर्व प्रमुख सुचिता चौहान, हरीश परमार ब्लाक प्रमुख जोशीमठ, बख्तावर सिंह रावत, देवेन्द्र रावत, अनूप नेगी प्रधान संघ अध्यक्ष जोशीमठ, मंजू रावत प्रधान भर्की, मिंकल प्रधान उर्गम, हेमलता प्रधान भैंटा और  कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र रावत ने किया।

विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रम जूनियर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर प्रथम रा इ का उर्गम द्वितीय एवं‌ सीनियर वर्ग में कक्षा 11 की छात्राओं ने प्रथम एवं‌12 की बालिकाओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया भाषण प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर पर शिशु मंदिर प्रथम प्राथमिक विद्यालय गीरा द्वितीय एवं प्राथमिक विद्यालय देवग्राम तृतीय भाषण में जूनियर स्तर प्रथम स्थान पर रा इ का उर्गम सरस्वती विद्या मंदिर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Next Post

ऊखीमठ : भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर में 11 दिवसीय महायज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, कैसे पहुंचे कार्तिक स्वामी मंदिर पढ़ें पूरी खबर

लक्ष्मण सिंह नेगी ऊखीमठ : भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर में 11 दिवसीय महायज्ञ में हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। 8530 फीट की ऊंचाई पर क्रौंच पर्वत के शीर्ष पर विराजमान देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी के तीर्थ में आयोजित 11 दिवसीय महायज्ञ व ज्ञान […]

You May Like