गौचर : भव्य जल कलश शोभायात्रा के साथ रानौं गांव में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : भव्य जल कलश शोभायात्रा के साथ रानौं गांव के रावल देवता मंदिर प्रांगण में पंचायती श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ किया गया।

गौचर नगर के निकटवर्ती विकासखंड पोखरी की ग्राम पंचायत रानौं के आराध्य देव रावल देवता मंदिर प्रांगण में गांव की खुशहाली व सुख समृद्धि को लेकर गांववासियों द्वारा आयोजित पंचायती श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ कलश शोभा यात्रा के साथ प्रारम्भ हो गया है। इससे पूर्व कथा स्थल मंदिर प्रांगण में पूजन के साथ हवन यज्ञ किया गया।
शुक्रवार को प्रारंभ हुऐ श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के मौके पर महिलाओं ने अलकनंदा नदी से कलश पात्रों में जल भरकर खेल मैदान के पास पधारे कथा वाचक डॉ. प्रदीप सेमवाल का स्वागत किया तथा शोभायात्रा के साथ रावल देवता मंदिर प्रांगण में पहुंचे कलश शोभायात्रा में गांव की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।कथा शुभारंभ करते हुऐ कथा वाचक अखिल भारतीय वैदिक राष्ट्रीय साहित्य भूषण व ज्योतिष भूषण सम्मान से सम्मानित मुख्य पुजारी माता अनुसूया देवी मण्डल डॉ. प्रदीप सेमवाल ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भगवान कथा होती है उस क्षेत्र में सुख समृद्धि और खुशहाली का वातावरण से सम्पूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से मुक्त होकर सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है जब इसे हम जीवन और व्यवहार में धारण करें।
इस मौके पर ग्राम प्रधान चन्द्र सिंह भंडारी, सांस्कृतिक मंच रानौं के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भंडारी, लक्ष्मण सिंह भंडारी, राजेंद्र सिंह भंडारी, बीरेंद्र भंडारी, देवेन्द्र सिंह भंडारी, रेलवे संघर्ष समिति रानौं के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह भंडारी, वन पंचायत सरपंच विनोद सिंह भंडारी, नरेन्द्र भंडारी सहित भारी संख्या में ‌श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

Next Post

गौचर : तंबाकू के खिलाफ निकाली जन जागरूकता रैली

केएस असवाल  गौचर : अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर गायत्री ट्रस्ट चमोली द्वारा गौचर में व्यसन मुक्त रैली का आयोजन किया गया। 31 मई अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर अखिल विश्व गायत्री परिवार ट्रस्ट चमोली द्वारा गौचर में तम्बाकू निषेध पर व्यसन मुक्त रैली का आयोजन किया गया। जिसमे जिला […]

You May Like