ऊखीमठ : तुंगनाथ धाम में अबतक 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में मात्र 20 दिनों में तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंच गया है। तुंगनाथ धाम में प्रति दिन 12 सौ से लेकर डेढ हजार तक तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं। भले ही प्रदेश सरकार द्वारा 31 मई तक तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण पर रोक लगाने के कारण तुंगनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में हल्की गिरावट तो आई है मगर आगामी 1 जून से तुंगनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि होने की सम्भावना बनी हुई है। तुंगनाथ धाम में मात्र 20 दिनों में 30 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों की आवाजाही होने से तुंगनाथ धाम सहित तुंगनाथ घाटी के सभी यात्रा पड़ावों पर रौनक बनी हुई है। तीर्थ यात्री, पर्यटक व सैलानी तुंगनाथ धाम में पूजा – अर्चना व जलाभिषेक करने के बाद चन्द्र शिला की खूबसूरत वादियों से भी रूबरू हो रहें हैं। जानकारी देते हुए तुंगनाथ धाम के प्रबन्धक बलवीर नेगी ने बताया कि कि तुंगनाथ धाम में मात्र 20 दिनों की अवधि में 14 हजार, 345 पुरूषों, 11 हजार 348 महिलाओं, 4 हजार 348 नौनिहालों व 289 साधु – संन्यासियों सहित 30 हजार 330 तीर्थ यात्री तुंगनाथ धाम में पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु जय शंकर, जय महादेव के जयकारों के साथ तुंगनाथ धाम पहुंचने से तुंगनाथ धाम का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है तथा तुंगनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों पर रौनक बनी हुई है। मेरठ से पहली बार तुंगनाथ की यात्रा पर राहुल शुक्ल ने बताया कि तुंगनाथ धाम के दर्शन करने से मन को अपार शान्ति मिली है तथा यहां के प्राकृतिक सौन्दर्य से रूबरू होकर को बड़ा शगुन मिला है। हरियाणा पानीपत से दूसरी बार तुंगनाथ की यात्रा पर अतुल साहनी ने बताया कि तुंगनाथ धाम में बार – बार आने की लालसा बनी रहती है।

Next Post

चमोली : बिना पर्यावरण स्वीकृति के संचालित हॉट मिक्स प्लांट को किया सीज

केएस असवाल  पोखरी : आरजीबीएल कम्पनी द्वारा बिना पर्यावरण स्वीकृति के पोखरी कर्णप्रयाग सड़क मार्ग पर लगाया गया हाट मिक्सिंग प्लांट उपजिलाधिकारी के आदेश पर खनन अधिकारी व नायब तहसीलदार ने किया सीज। विकास खण्ड के तहत लोक निर्माण विभाग के अधीन 27 किमी पोखरी – कर्णप्रयाग मोटर पर 17 […]

You May Like