बदरीनाथ धाम की यात्रा में तीर्थाटन के साथ वन्य जीव दर्शन का भी उठा रहे श्रद्धालु लुफ्त
संजय कुंवर
भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम इन दिनों श्री हरि नारायण भक्तों की आमद से गुलजार हुआ है,श्रद्धालु बदरी पुरी में भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शनों के साथ-साथ आस – पास के आध्यात्मिक तीर्थाटन और प्राकृतिक सौंदर्य का भी लुफ्त उठा रहे हैं। कपाट खुलने से लेकर अबतक श्री बदरीनाथ धाम में करीब तीन लाख श्रद्धालुओं ने बदरी विशाल जी के दर्शन कर लिए हैं। बदरीनाथ धाम पहुंचने से पहले तीर्थयात्री बदरीनाथ हाइवे पर हनुमान चट्टी से आगे रडांग बैंड, कंचन गंगा,देव दर्शनी क्षेत्र में वन्य जीव जंतुओं के दुर्लभ नजारे देख सम्मोहित हो रहे हैं। यहां आजकल बढ़ती गर्मी को देखते हुए वन्य जीव निचले नदी नालों के आसपास अपने प्राकृतिक आवासों में स्वच्छंद विचरण करते हुए नजर आ रहे हैं, दुर्लभ हिमालई थार,के झुंड हाइवे के दूसरे छोर पर कुलांचे भरते तीर्थ यात्रियों का मन मोह रहे हैं। बदरीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु तीर्थाटन के साथ-साथ वन्य जीव पर्यटन की भी एक झलक देख काफी खुश नजर आ रहे हैं।