सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड के द्वारा आज चौदहवें दिन भी आपदा में लापता लोगों की खोजबीन में लगे एस.डी.आर.एफ.,एन.डी.आर.एफ. श्रमिकों के लिये तपोवन बैराज में भोजन व्यवस्था की गई।आज सेवा के माध्यम से ट्रामा केयर काउंसलर सुचित्रा बिजय इंगले द्वारा रैणी,व्याघ में आपदा के सदमे में आये परिवारों की काउंसलिंग की गयी,सेवा कार्यकर्त्ताओं की एक टीम द्वारा सुदूर पैंग गांव में जाकर ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को
सुना और प्राथमिक स्वास्थ्य किट ग्राम प्रधान को उपलब्ध कराया गया,ट्रामा केयर काउंसलर सुचित्रा बिजय इंगले द्वारा तपोवन क्षेत्र में पीड़ित परिवारों के बीच जाकर ट्रामा पीड़ित लोगों को परामर्श और काउंसलिंग करेंगी।इस सेवा कार्य हेतु नीमा तडियाल,शकुंतला डोभाल ने रैणी में शिवानी,वंदना अक्षय ने पैंग में ग्रामीणों से संपर्क किया गया।सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर तनुज पुंडीर,विजय रावत,मनोज बेंजवाल और प्रदीप नेगी ने भोजन ब्यवस्था कर तपोवन बैराज में कार्य करने वालों की व्यवस्था की गयी।