जोशीमठ : अमेरिकन टेबल टेनिस रोबोट से दिया जा टीटी प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग

Team PahadRaftar

अमेरिकन टेबल टेनिस रोबोट से दिया जा रहा SVMIC ट्रेनिग सेंटर में टीटी० प्रशिक्षुओं को बेहतर ट्रेनिंग

संजय कुंवर

जोशीमठ : खेल विभाग चमोली के सौजन्य से सीमांत जोशीमठ के स्कूली बच्चों में टेबल टेनिस खेल के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से पिछले कुछ सालों से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जोशीमठ स्थित टेबल टेनिस ट्रेनिग सेंटर शुरू किया गया था।

आज वो उद्देश्य अपनी सही राह पकड़ रहा है, खेल विभाग के इस टी०टी० प्रशिक्षण सेंटर के मुख्य कोच और प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय टीटी खिलाड़ी विजय कुमार ने बताया कि इस ट्रेनिग सेंटर के प्रशिक्षुओं के लिए उच्च स्तर की ट्रेनिग प्रदान करने के लिए अब करीब 1लाख रुपए की लागत के अमेरिकन टेबल टेनिस प्रशिक्षण रोबोट को ट्रेनिंग सेंटर में लगा दिया गया है।  जिसके आने के बाद टीटी प्रशिक्षु बच्चों को तकनीकी तौर पर दक्ष बनाने में काफी मदद मिल रही है। बच्चे सुबह शाम इस रोबोट की मदद से टेबल टेनिस की टेक्निक सीख रहे हैं। बेहतर ट्रेनिग और मार्ग दर्शन का ही नतीजा है की आज उत्तराखंड में सब जूनियर से लेकर सीनियर वर्ग तक के टीटी इवेंट्स में जोशीमठ के इसी ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षुओं का दबदबा कायम है। पिछले दो सालों में इस टीटी ट्रेनिग सेंटर की प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का ही नही अपितु राज्य का नाम भी रोशन किया। वहीं इस इंडोर टीटी ट्रेनिग सेंटर के करीब आधा दर्जन टी०टी० खिलाड़ियों ने एक वर्ष में तीन- तीन राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व कर अपना लोहा मनवाया है, जिसमें आज क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के करीब 65 से 70 बच्चे टेबल टेनिस खेल की बारीकियां सीखने के लिए सुबह और शाम दो शिफ्ट में प्रशिक्षण ले रहे हैं। आने वाले दिनों में जोशीमठ क्षेत्र एडवेंचर स्पोर्ट्स विंटर स्पोर्ट्स के जैसे ही इंडोर गेम्स टेबल टेनिस खेल भी काफी लोकप्रिय स्पोर्ट्स बन जायेगा। इस खेल के प्रति स्कूली बच्चों में जो उत्साह नजर आया है वो टेबल टेनिस खेल के भविष्य के लिए भी अच्छी खबर है।

Next Post

चमोली : जनता के लिए खाली संपत्तियों को किराए पर दे विभाग : डीएम

आम जनता के उचित उपयोग के लिए खाली संपत्तियों को किराए पर दे विभाग चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभागीय संपत्तियों से प्राप्त रेवेन्यू और परिसंपत्तियों का बाउंड्री सृजन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभाग अपनी […]

You May Like