केएस असवाल
गौचर : यात्रा सीजन को दृष्टिगत रखते हुए व्यापार संघ गौचर ने जाम की समस्या से छुटकारा पाने हेतु पुलिस चौकी को सौंपा ज्ञापन।
यात्रा सीजन शुरू होने वाला है। इसे दृष्टिगत रखते हुऐ व्यापार संघ गौचर ने आए दिन मुख्य बाजार में लगने वाले जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिऐ स्थानीय रिपोर्टिंग पुलिस चौकी प्रभारी को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुऐ प्रमुख बिंदुओं पर प्राथमिकता के साथ अमल किए जाने का सुझाव दिया गया है। पुलिस रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी को दिए गये ज्ञापन में व्यापार संघ गौचर के अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने कहा है कि मुख्य बाजार में सड़क के किनारे खड़े दुपहिया व बड़े वाहनों को अस्थाई पार्किंग में तो सुव्यवस्थित तरीके से एक छोर पर पार्क किया जाय। यात्री वाहनों को मुख्य बाजार में पर्याप्त समय के लिए अनुमति दी जाय ताकि स्थानीय व्यापारियों को यात्रा का लाभ मिल सके। मुख्य बाजार में शिव मंदिर, मेला गेट, वाइन शॉप और ग्रीफ चौंक पर्याप्त मात्रा में पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाय, जिससे कि यात्रा सीजन में बाजार में जाम की संभावना न बने। ज्ञापन में कहा गया है कि अक्सर देखने में आया है कि बाजार में नाबालिग वाहन चालक तेज गति से वाहन चलाकर आम जनता को चोटिल कर रहे हैं, ऐसे तत्वों पर कठोरता से कार्रवाई की जाय तथा गौचर मैदान में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए जनहित में नगरपालिका क्षेत्र गौचर में सार्वजनिक स्थानों पर नशे का सेवन और नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किए जाने का सुझाव दिया गया है। बेवजह सड़क के दोनों ओर दुपहिया वाहन खडे रहने से जाम लगने का कारण है अगर पुलिस प्रशासन इन पर ठोस कार्यवाही करें तो जाम लगने की संभावना नहीं रहेगी और व्यापारियों को आने – जाने वाले तीर्थयात्रियों को भी लाभ मिलेगा।