टकटकी लगाये पिता का इन्तजार करता 15 माह का मासूम ओजस
तपोवन प्राकृतिक आपदा न जाने कितनों का घर उजाड़ गयी 7 फरवरी को आये विनाशकारी तबाही में सैकड़ों लोगों की जाने चली गई। इन्हीं अभागे लोगों में था मसोली पोखरी का 38 वर्षीय सत्यपाल बर्तवाल रितिक कम्पनी में इलैक्टिशियन के पद पर करने वाला सत्यपाल उस दिन ये कहकर घर से गया कि शाम को जल्दी घर आऊंगा पर दुबारा लौटकर नहीं आया। परिजनों को कई दिनों तक उसके जिन्दा होने की उम्मीद थी शायद जिन्दा लौटकर आयेगा पर नियति को कुछ और ही मंजूर था
। 15 फरवरी को टनल में सत्यपाल का शव मृत मिला मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया। 6 भाई बहिनों में सत्यपाल सबसे छोटा था जो बेहद मेहनती मिलनसार था। अपने पीछे 15 माह का बेटा पत्नी रश्मि समेत 80 साल की माँ को छोड़कर चला गया। सत्यपाल घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था जिसके जाने से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट गया। 15 माह के मासूम ओजस को तो ये भी नही पता कि अब उसके पिता लौटकर नहीं आयेंगे। टकटकी आंखों से बाहर आकर खोजता है फिर अंदर जाकर माँ से लिपट जाता है। सत्यपाल के जाने से पूरे गांव में मातम छाया है।