गौचर : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में गौचर की बेटियों ने लहराया परचम

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : राजकीय इंटर कालेज गौचर में इंटर का परीक्षा फल 85 तथा हाई स्कूल का 82 : 05 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार बाइंका गौचर का परीक्षा फल हाई स्कूल में 94 तथा इंटर में 87 प्रतिशत रहा।

राइका के प्रधानाचार्य कुशल सिंह भंडारी के अनुसार इंटर में पंजीकृत 65 छात्रों में से 47 छात्र उत्तीर्ण तथा 10 छात्र फेल हुए हैं जिनमें से आयुष भारती ने 500 में से 425 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। शिवम ने 384 अंक पाकर द्वितीय तथा अभिषेक बिष्ट ने 368 अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह हाई स्कूल में 39 पंजीकृत छात्रों में से 32 छात्र उत्तीर्ण तथा 7 छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से प्रिंस चौधरी ने 379 अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि तनिष नौटियाल को 379 तथा अनुष राणा को 357 अंक पाकर क्रमशः द्वितीय, तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा।
दूसरी ओर बालिका इंटर कालेज गौचर में 12 वीं की छात्रा आंचल थपलियाल ने 500 में से 458 अंक पाकर मेरिट में 25 वां स्थान हासिल किया है। जानकारी के अनुसार बालिका इंटर गौचर 12 वीं कक्षा में पंजीकृत 78 छात्राओं में से 68 छात्राएं उत्तीर्ण तथा 10 छात्राएं अनुत्तीर्ण हुई हैं। जिनमें से आंचल थपलियाल ने 500 में से 458 अंक पाकर मेरिट में 25 वां स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार दिया ने 442 अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हाई स्कूल में 36 छात्राओं में से 34 छात्राएं उत्तीर्ण तथा दो अनुत्तीर्ण हुई हैं। इस कक्षा की महक प्रवीण ने 453 तथा मानसी ने 449 अंक पाकर कर अव्वल स्थान हासिल किया है।

Next Post

ऊखीमठ : 7 मई को भगवान तुंगनाथ की डोली मक्कूमठ से धाम को होगी रवाना, तैयारियां शुरू

लक्ष्मण सिंह नेगी ऊखीमठ :  पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात व चन्द्र शिला की तलहटी में बसे भगवान तुंगनाथ की यात्रा का आगाज होने में एक सप्ताह का समय शेष रह गया है। आगामी 7 मई को शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ से भगवान तुंगनाथ की […]

You May Like