जोशीमठ : मौसम में आया फिर बदलाव, आंधी तूफान के साथ बारिश!

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

सीमांत जनपद चमोली में आज फिर से मौसम का मिजाज बदला हुआ है,दोपहर बाद जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में कम विजुवलिटी देखी गई, साथ ही जोशीमठ क्षेत्र में जहां तेज गर्जना और आंधी का सितम शुरू हो गया है। क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है वहीं मौसम विभाग का प्रदेश के 7जिलों में आज ओलावृष्टि का भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। लिहाजा जोशीमठ फल पट्टी के उन्नत शील सेब काश्तकारों को ओला वृष्टि के अलर्ट से चिंता होना लाजिमी है।

Next Post

नीलम देवी के हत्यारों को मिले फांसी की सजा : अवतार सिंह नेगी

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : गुप्तकाशी के निकटवर्ती गांव देवर में विगत दिनों हुई नीलम देवी की हत्या की घोर निंदा करते हुए कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अवतार सिंह नेगी ने कहा कि यह एक शर्मसार करने वाली घटना है घटना के पीछे के परिदृष्य का यथा शीघ्र पर्दाफाश होना चाहिए और […]

You May Like