संजय कुंवर
जोशीमठ : खेल विभाग चमोली के दिशा निर्देशन में जोशीमठ नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज टेबल टेनिस प्रशिक्षण केंद्र में ट्रैनिंग ले रहे सीमांत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षु टी०टी० खिलाड़ियों ने आज विश्व टेबल टेनिस दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। टेबल टेनिस ट्रैनिंग कैम्प जोशीमठ में पिछले दो वर्षों के अंतराल में एक दर्जन से अधिक राष्ट्रीय स्तर के सब जूनियर जूनियर केटिगिरी सहित सीनियर वर्ग तक के नेशनल लेबल की प्रतियोगिताओं में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले क्षेत्र के होनहार टी,टी, खिलाड़ीयों को तराश कर तैयार करने वाले खेल विभाग चमोली के विशेषज्ञ कोच विजय कुमार के मार्ग दर्शन में टेबल टेनिस प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने मैत्री मैच खेल कर वर्ल्ड टेबल टेनिस डे को सेलिब्रेट किया।
बता दें की अभी जोशीमठ टी,टी, ट्रैनिंग सेंटर में क्षेत्र के करीब 70 होनहार प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिसमें सीमित संसाधनों के बाद भी कई खिलाडी एक साल में तीन तीन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं,जो सीमांत क्षेत्र जोशीमठ के लिए गौरव की बात है।
गौरतलब है की हर साल 23 अप्रैल को विश्व टेबल टेनिस दिवस मनाया जाता है. यह दुनिया भर के लोगों को इस खेल में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने का भी दिन है. टेबल टेनिस दिवस विकास और शांति के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस का प्रतीक माना जाता है. सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में इस विशेष तकनीकी खेल टी,टी, को लेकर स्कूली बच्चों में इतनी बड़ी जागरूकता का होना अपने आप में हर्ष का विषय है।