जोशीमठ में तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछारें तो ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी

Team PahadRaftar

जोशीमठ में मौसम ने ली करवट, नगर क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछारें तो ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी

संजय कुंवर

सूबे के पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से दोपहर बाद लगातार मौसम करवट बदल रहा है, चमोली जनपद के सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में शनिवार को एकबार फिर तेज धूल भरी हवाओं और अंधड़ के साथ मौसम ने करवट बदली।

नगर के निचले इलाकों में देर शाम तक तेज हवाओ के बवंडर ने जन जीवन प्रभावित किया तो वहीं 7 बजे बाद नगर क्षेत्र में तेज गर्जना के साथ झमाझम बारिश की फुहारों ने तपिश कम की है। वहीं क्षेत्र की आसपास की ऊंची पहाड़ियों पर आज एकबार फिर हल्की बर्फबारी हो रही है,चिनाप वैली सहित एरा टॉप,लोकपाल घाटी,पांगर चूली क्षेत्र,सहित उच्च हिमालई क्षेत्रों में इस मौसम की ताजा बर्फबारी हुई है।

Next Post

जोशीमठ : हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने के लिए सैनिक हुए रवाना

श्री हेमकुंड साहिब के आस्था पथ में पड़ी बर्फ हटाने के लिए सेना की टुकडी रवाना संजय कुंवर गोविंदघाट गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरुद्वारा श्री गोविंद घाट में पहुंची भारतीय सेना की टुकड़ी आज श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की उपस्थिति में पवित्र अरदास के […]

You May Like