चमोली : जिले में शांति पूर्ण मतदान शुरू

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

चमोली : चमोली जिले में सभी मतदान केन्द्रों पर आज सुबह सात बजे से शांति पूर्ण मतदान शुरू हो गया है। जिलाधिकारी ने भी मतदान कर दिया है, वहीं पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में भी गज़ब का उत्साह दिखाई दे रहा है।

जनपद चमोली की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 584 मतदेय स्थलों में से 532 बूथों पर वास्तविक मतदान शांतिपूर्वक ढंग से प्रारंभ हो चुका है। वहीं खुशनुमा मौसम के बीच बदरीनाथ विधान सभा के सीमांत जोशीमठ प्रखंड की नीति माणा घाटी सहित दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगर मुख्यालय जोशीमठ के विभिन्न वार्डो में बने पोलिंग बूथों में पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच शांति पूर्ण रूप से मतदान जारी है,

पहले एक घंटे में जहां जोशीमठ नगर के पालिका वॉर्ड में मतदाताओं की अच्छी भीड़ नजर आई वहीं ब्लॉक मुख्यालय मतदान केंद्र, प्राथमिक विद्यालय केंद्र, सहित अन्य पोलिंग बूथों में सुबह के पहले दौर में लाइन पर कम ही नजर आए, वहीं छेत्र में पहली बार मतदान करने पहुंचे युवक युवतियों में जहां गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं मतदान कर आए बुजुर्ग मतदाताओं में भी वोट को लेकर और चुनाव आयोग की व्यवस्थाओं को जमकर सराहना करते नजर आ रहे है।

Next Post

जोशीमठ : दूल्हे हिमांशु ने पहले मतदान कर फिर दुल्हन और बारात लेकर घर में किया प्रवेश

परसारी में दूल्हे हिमांशु ने पहली बार किया मतदान,फिर दुल्हन और बारात के साथ किया अपने घर में प्रवेश संजय कुंवर  चमोली जनपद में दोपहर 3:00 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 45.28% दर्ज हुआ है, बद्रीनाथ विधान सभा की बात की जाय तो यहां सीमांत जोशीमठ प्रखंड में दोपहर में […]

You May Like