जोशीमठ  : अग्निशमन सेवा सप्ताह पर पुलिस ने रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक 

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ  : अग्निशमन सेवा सप्ताह पर पुलिस ने रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक।

रविवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखंड देहरादून व पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देश पर 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाए जाने के क्रम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी फायर स्टेशन जोशीमठ श्याम सिंह द्वारा फायर स्टेशन पर समस्त कर्मचारियों को फालिन कर स्मृति परेड का आयोजन किया गया। विगत वर्ष में शहीद हुए फायर सर्विस कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गई व 2 मिनट का मौन धारण किया गया। फायर स्टेशन जोशीमठ के परिक्षेत्र संपूर्ण बाजार जोशीमठ रविग्राम, नरसिंह मंदिर मार्ग में रैली निकालकर अग्निशमन सुरक्षा संबंधी जानकारी व प्रचार प्रसार व अग्नि सुरक्षा संबंधी पंपलेट को वितरित कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।

Next Post

ऊखीमठ : रासी गांव में पांच दिवसीय वैशाखी मेला संपन्न

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : मदमहेश्वर घाटी के रासी गाँव में वैशाखी मेला पांच दिनों तक मनाया जाता है। पांच दिनों तक चलने वाले वैशाखी मेले में अनेक धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक व पौराणिक परम्पराओं का निर्वहन किया जाता है। पांच दिवसीय वैशाखी पर्व पौराणिक जागरों के गायन, शिव पार्वती नृत्य व […]

You May Like