लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री आनन्द सिंह रावत ने केन्द्र व प्रदेश सरकारों पर पहाड़ की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा शासनकाल में हमेशा पहाड़ की उपेक्षा हुई है इसलिए यहाँ का युवा रोजगार के लिए दर – दर भटकने के लिए विवश हो गया है। कहा कि पूर्व में यहाँ का नौजवान आर्मी में जाकर देश सेवा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देता था मगर आज अग्निवीर योजना को लाकर यहाँ के युवाओं के साथ छल किया गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ केन्द्र व प्रदेश सरकार पांच किलो मुफ्त का राशन देने का ढिंढोरा पीट रही है वहीं कमरतोड़ महंगाई ने गरीब व असहाय वर्ग के लोगों के सन्मुख जीवनयापन करने का संकट खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में देहरादून में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी पहाड़ के काम आने का आश्वासन दिया था मगर पहाड़ में युगों से प्रवाहित होनी वाली नदियों का प्रवाह जल विद्युत परियोजनाओं में कैद होने से नदियों में विचरण करने वाले जीव – जन्तुओं के जीवन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं तथा नदियों में विचरण करने वाले कई जीव – जन्तुओं की प्रजाति विलुप्त हो चुकी है। कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री आनन्द सिंह रावत ने कहा कि पिगलापानी – ऊखीमठ पेयजल योजना पुर्नगठन की फाइल कई वर्षों से प्रदेश सरकार की आलमारियों में धूल फांक रही है तथा प्रदेश सरकार चहुमुखी विकास का ढिंढोरा पीट रही है। उन्होंने कहा कि यहाँ के अधिकांश स्वास्थ्य केन्द्र संसाधनों के अभाव में रेफर सेन्टर बन चुके हैं इसलिए यहाँ का जनमानस पलायन करने के लिए विवश बना हुआ है! उन्होंने कहा कि एक तरफ केन्द्र व प्रदेश सरकार यहाँ के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का आश्वासन देकर अपनी पीठ थपथपा रही है वहीं यात्रा सीजन शुरू होने से पूर्व होटल, ढाबों को अतिक्रमण के नाम पर तोड़कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटन प्रदेश व संचार युग में आज भी दर्जनों पर्यटक स्थल विकास की बाट जोह रहे हैं जबकि सीमांत गांवों के ग्रामीण संचार सुविधा से वंचित हैं!