ऊखीमठ : कांग्रेसियों ने मद्महेश्वर घाटी के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर गणेश गोदियाल के पक्ष में मांगें वोट

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : कांग्रेस ऊखीमठ ब्लॉक अध्यक्ष अवतार सिंह नेगी के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मद्महेश्वर घाटी के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर पौड़ी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के पक्ष में वोट मांगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मद्महेश्वर घाटी के गैड़, मनसूबा, गडगू, बुरुवा, राऊलैंक, उनियाणा व रासी गांवों का भ्रमण कर कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकारें भले ही युवाओं को रोजगार देने का ढिंढोरा तो पीट रही है मगर हजारों युवा रोजगार के लिए दर – दर भटकने के लिए विवश हो गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंहगाई चरम पर होने के कारण गरीब व असहाय वर्ग मंहगाई की मार झेलने के लिए विवश बना हुआ है, कहा कि मद्महेश्वर घाटी में तीर्थाटन – पर्यटन की अपार सम्भावनाएं तो है मगर केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग का सेन्चुरी वन अधिनियम क्षेत्र के विकास में बाधक बना हुआ है जिससे द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनता का आवाह्न करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के पक्ष में निरन्तर जनाधार बढ़ता जा रहा है तथा केदारनाथ विधानसभा से भी यदि जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलता है तो कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल की जीत निश्चित है। इस मौके पर कांग्रेस सेवादल जिला महामंत्री दिनेश पुरोहित, आलोक बगवाडी, महिपाल पुष्वाण, किशन लाल, विजेन्द्र राणा, चैत लाल, दिव्या आर्य, बीरेन्द्र लाल, गौरा देवी, अनुसोया लाल, नन्द राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता रहे।

Next Post

चमोली : दिव्यांग मतदाताओं ने क्रिकेट मैच खेल कर दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश

दिव्यांग मतदाताओं ने क्रिकेट मैच खेल कर दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश चमोली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप के अंतर्गत रविवार को पीडब्ल्यूडी मतदाताओं का क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित मैच में गोपीनाथ क्लब की टीम ने जीत […]

You May Like