गौचर : 12 वर्ष बाद नहर पर पहुंचा पानी तो खुशी से झूमे लोग

Team PahadRaftar

नहर पर पहुंचा पानी तो खुशी से झूमे लोग, अब जुटे खेतों की सिंचाई करने में

केएस असवाल

गौचर : विकासखण्ड पोखरी के ग्राम बमोथ में खासा उत्साह का माहौल बना हुआ है। गांव की सिंचाई नहर पर 12 साल बाद फिर से पानी की धारा बहने लगी तो खुश होकर ग्रामीण खेतों की सिंचाई में जुट गए।

ग्राम प्रधान पूनम देवी रावत और पूर्व प्रधान प्रकाश रावत ने बताया कि 12 साल पूर्व सरमोला – रानों – भट्टनगर गौचर मोटर सड़क बनने से पूर्व से जीर्णशीर्ण हो चुकी नहर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। समाचार पत्रों और स्वयं के पत्राचार से बार – बार नहर के जीर्णोद्धार करने की मांग शासन प्रशासन से की गई। लेकिन अब पलायन आयोग से इस नहर के जीर्णोद्धार हेतु 70 लाख 19 हजार रुपए सिंचाई विभाग चमोली को स्वीकृत हुऐ हैं। जिसके तहत नहर पर जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है। पानी चलने से ग्रामीण खुशी में अपने खेतों की सिंचाई में जुट गये हैं। ग्रामीणों के सुझाव पर शेष कार्य होना अभी बाकी है।
जेई दिनेश ने बताया कि 3200 मीटर लंबी बमोथ सिंचाई नहर का जीर्णोद्धार कार्य अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार नेगी के कुशल नेतृत्व में हो रहा है। जीर्णोद्धार हेतु 70 लाख 19 हजार रूपए स्वीकृत हुऐ थे जिसमें जीएसटी काट कर 59 लाख रुपए का कार्य किया जा रहा है। नगर पर पानी नियमित रूप से चालू कर दिया गया है। शेष कार्य होना अभी बाकी है। गांव के पूर्व सरपंच सुधीर नेगी, पुष्कर सिंह नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप लखेड़ा, धीरेन्द्र चौधरी, अनिल बहुगुणा, जितेन्द्र मल्ल, राकेश भट्ट, रमेश भंडारी, जगमोहन भट्ट, कमला लाल, प्रमोद रावत, सुनील पन्त, इन्द्र सिंह नेगी, वन पंचायत सरपंच नरेन्द्र सिंह भंडारी, प्रीतम ठाकुर आदि ने कहा कि गांव में नहर का पानी चलने से खेती, बागवानी को लाभ मिलेगा।

Next Post

चमोली : मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए दिलाई शपथ

स्वयं सहायता समूहों ने चमोली के गांवों और नगरों में चलाया जागरुकता अभियान, मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए दिलाई मतदाता शपथ चमोली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिये आगामी 19 अप्रैल में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप की ओर से चमोली जनपद में स्वीप कार्यक्रम के […]

You May Like