जोशीमठ नगर क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम सुधारने का कार्य शुरू
संजय कुंवर
जोशीमठ : शासन प्रशासन के दिशा निर्देशन के क्रम में इन दिनों भूधंसाव आपदा प्रभावित जोशीमठ नगर क्षेत्र सहित मुख्य बाजार में क्षतिग्रस्त ड्रेनेज सिस्टम और पानी के निकासी नालियों को दुरूस्त करने का कार्य किया जा रहा है। प्रथम चरण में अपर बाजार की नालियों का निर्माण के साथ – साथ वर्षो पुरानी भूमिगत पेयजल लाइनों की लीकेज समस्या को ठीक किया जा रहा है।
जिससे आगे लीकेज की समस्या न हो और पानी भूमिगत होने होने से रोका जा सके। हालांकि मुख्य बाजार में नई पेयजल लाइनों के बिछने के कारण दुकानों के आसपास खुदाई हुई है, जिससे बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिससे राहगीरों और ग्राहकों को दुकानों में आने – जाने में काफी दिक्कत हो रही है, लेकिन अच्छी बात ये भी है की पहली बार नगर में पेयजल आपूर्ति करने वाला संबंधित विभाग अपनी कार्य प्रणाली में बदलाव लाते हुए नगर क्षेत्र की पेयजल लाइनों की लिकेज व्यवस्था को दुरूस्त करते नजर आ रहा है। ताकि जोशीमठ में फिर से लिकेज के चलते बड़ी दिक्कत न हो, जानकारों के अनुसार जोशीमठ के ट्रीटमेंट के लिए इस तरह का उपाय आगे के लिए बेहद कारगर साबित होगा।