ऊखीमठ : बैंगलोर का आठ सदस्यीय दल ग्वास गांव से कार्तिक स्वामी तीर्थ को हुआ रवाना

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बैंगलोर का आठ सदस्यीय दल तल्ला नागपुर के ग्वास गांव से कार्तिक स्वामी तीर्थ के लिए रवाना हो गया है। आठ सदस्यीय दल उसनतोली बुग्याल, कार्तिक स्वामी तीर्थ, मोहनखाल, चन्द्रनगर, सौर भूतनाथ, तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ, तुंगनाथ घाटी सहित विभिन्न तीर्थ व पर्यटक स्थलों के प्राकृतिक सौन्दर्य से रूबरू होगें। ग्रामीण क्षेत्रों से आठ सदस्यीय दल रवाना होने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय तीर्थाटन, पर्यटन व होम स्टे योजना का बढ़ावा देना है। लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से दल सादगी से रवाना हुआ तथा दल ब्रह्म बेला पर फुलारी नौनिहालों के साथ ही पहाड़ की पौराणिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक परम्पराओं से भी रूबरू हुआ। आठ सदस्यीय दल के ग्वास गांव तल्ला नागपुर आगमन पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा व महिलाओं ने मागंल गीतों से दल का स्वागत किया। दल का नेतृत्व कर रहे पंच केदार गाँव की ओर ग्रुप के संयोजक जगदीश प्रसाद मैठाणी ने बताया कि कार्तिक स्वामी, तुंगनाथ घाटी, मदमहेश्वर घाटी, कालीमठ घाटियों में तीर्थाटन व पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है तथा इस प्रकार के दलों के आगमन से ग्वास, स्वारी, मालखी, जगोठ, बाजगुड्डू, जैहगी, कान्दी बाड़ब, किणझाणी, मचकण्डी, अखोडी, गडगू, चौमासी सहित सीमान्त गांवों में होम स्टे योजना को बढ़ावा मिल सकता है। उन्होंने बताया कि कार्तिक स्वामी की तलहटी में बसें उसनतोली बुग्याल को प्रकृति ने अपने वैभवों का भरपूर दुलार दिया है इसलिए भविष्य में अन्य राज्यों के सैलानियों को उसनतोली बुग्याल के प्राकृतिक छटा से रुबरु करवानी की सामूहिक पहल की जायेगी। पंच केदार गांवों की ओर के संयोजक जगदीश प्रसाद मैठाणी ने बताया कि सोमवार को दल कार्तिक स्वामी तीर्थ से रवाना होकर कनकचौरी, मोहनखाल, राजराजेश्वरी मन्दिर किणझाणी, रवा, डुगरी , चन्द्रनगर होते हुए रात्रि प्रवास के लिए कोन्था ( मैठाणा) गाँव पहुंचेगा तथा मंगलवार को मन्दाकिनी की आवाज सामूदायिक रेडियो की आवाज सेना गढसारी से रुबरु होकर अखोडी, सौर भुतेर होते हुए रात्रि प्रवास के लिए तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ पहुंचेगा तथा आने वाले दिनों में दल चोपता, चन्द्रशिला, देवरियाल, सिद्धपीठ कालीमठ, जैक्सन स्कूल व विश्वनआथ मन्दिर गुप्तकाशी के दर्शन करने के बाद भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में दल का नौ दिवसीय भ्रमण समाप्त होकर दल बैगलोर के लिए रवाना होगा! इस मौके पर पंच केदार गांवों की ओर के अध्यक्ष मनोज मैठाणी , क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन नेगी, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष दीपक नेगी, बीरेन्द्र नेगी, श्यामा कृष्णा, दीपक, स्मृति, शरत, शिल्पा, निकिता, पूर्बी, आशा, महिला मंगल दल अध्यक्ष शशि देवी, पूर्व वन पंचायत सरपंच सुरेन्द्र नेगी , आरती देवी, मुन्नी देवी, कुमारी रिया, भारती देवी, सरस्वती देवी, इन्दू देवी, आशुतोष नेगी सहित कई दर्जनों फुलारी नौनिहाल मौजूद रहे।

Next Post

राजेंद्र भंडारी के भाजपा में शामिल होने से भाजपा मजबूत : रघुवीर बिष्ट

राजेंद्र भंडारी के भाजपा में शामिल होने से भाजपा मजबूत : रघुवीर बिष्ट गोपेश्वर : कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी के भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल होने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दिखाई दे रही है […]

You May Like