संजय कुंवर
जोशीमठ : उत्तराखंड में लोक सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही और सूबे में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चमोली जनपद के सीमांत नगर जोशीमठ में लगे सभी बैनर और पोस्टर युद्धस्तर पर हटाए जाने लगे हैं। यहां नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा सड़कों के किनारे चौराहों तिराहा सार्वजनिक स्थलों पर लगे राजनीतिक प्रचार – प्रसार सामग्री वाले बैनर पोस्टर होर्डिंग हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि राज्य में पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इसमें तीन सीटें गढ़वाल मंडल और दो सीट कुमाऊं मंडल में हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद अब राजनैतिक पार्टियों में सरगर्मी तेज हो चुकी है, वहीं प्रशासन ने भी अपनी तैयारिया तेज कर दी है। उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को पांचों सीटों पर मतदान होगा और चार जून को मतगणना होगी। ऐसे में आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर जिला प्रशासन संजीदा हो चला है तो नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा भी मुख्य बाजार में तिराहे चौराहे सहित सार्वजनिक स्थलों सरकारी कार्यालय आदि स्थलो के आसपास नजर आ रहे राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर बैनर और प्रचार वाले होर्डिंग्स को भी हटाने का कार्य भी युद्धस्तर पर शुरू हो गया है।