संजय कुंवर
जोशीमठ : सीमांत नीति घाटी के सूकी गांव पहुंचकर उत्तरकाशी डुंडा के ग्रामीणों ने रिंगाली देवी की पूजा-अर्चना कर मांगी मनौती।
उत्तरकाशी जिले के डुंडा हर्षिल गांव के भोटिया जनजाति के लोग हर पांच से सात वर्ष में अपनी आराध्य देवी और भूमियाल देवता की पूजा-अर्चना के लिए चमोली जिले के सीमांत नीति घाटी में स्थित सूकी गांव पहुंचते हैं। जिसमें बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचकर रिंगाली देवी और भूमि क्षेत्रपाल भूमियाल देवता की पूजा-अर्चना कर मनौती मांगते हैं। मान्यता है कि जो भी भक्त श्रद्धा भाव से यहां पूजा – अर्चना करता है उसकी मनौती पूर्ण हो जाती है और निःसंतान दंपती की मुराद भी यहां पूरी होती है। सूकी गांव के प्रधान लक्ष्मण बुटोला ने बताया कि मां रिंगाली देवी की पूजा-अर्चना के लिए हर्षिल डुंडा गांव से 200 से अधिक लोग सूकी गांव पहुंचे थे, सभी ने भव्य महोत्सव के साथ रिंगाली देवी और भूमियाल देवता की पूजा-अर्चना कर मनौती मांगी।