जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आज रैणी और तपोवन क्षेत्र मे खोज बचाव कार्यों का निरीक्षण किया
रैणी क्षेत्र में मलवे से लापता लोगों की तलाश के लिए जिला प्रशासन ने अधिशासी अभियंता पीआरडब्लूडी और तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम बनाई है। जो पुरानी फोटो के आधार पर एवं स्थानीय लोगों की मदद से ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट में काम करने वाले लोगों की तलाश में जुटी है।जहां पर भी लोगों के दबे होने की संभावना है वहां एनडीआरएफ व कंपनी के लोगों के साथ मिलकर लापता लोगों की तलाश कर रही। सर्च टीम यहाँ पर एक्सावेटर मशीन व जेसीबी से मलवे में खुदाई कर लापता लोगों की तलाश कर रही है।
वहीं तपोवन में गौरी शंकर मंदिर के निकट एप्रोच रोड बनाई जा रही है ताकि पाकलैंड मशीन को नीचे उतार कर यहां पर मलवे में लापता लोगों की तलाश की जा सके। इसके अलावा यहां पर काँपरडैम बनाकर यहां से पानी का बहाव टनल के अंदर जाने से रोका जा सके और मलवे में लापता लोगो की ढूंढ खोज की जा सके।