औली में जीएमवीएन की चियर लिफ्ट का तकनीकी फॉल्ट हुआ दुरुस्त, पर्यटकों के लिए सुचारु हुई औली चियर लिफ्ट
संजय कुंवर
औली : हिमक्रीडा स्थली औली में जीएमवीएन द्वारा संचलित चियर लिफ्ट में आज दोपहर को यकायक तकनीकी खराबी आने से जहां कई पर्यटकों की माथे पर शिकन बड़ने लगी थी। वहीं पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए कुछ घंटों के लिए चीयर लिफ्ट प्रबंधन ने इसका संचालन रोक दिया था लिहाजा पर्यटकों को वापस नीचे लाने के लिए जहां स्नो बिटर मशीन का सहारा लेना पड़ा वहीं जो पर्यटक इस दौरान पैदल ही बर्फ में ट्रैक कर नीचे स्टार्ट प्वाइंट पर पहुंचे उनका 50% टिकट का किराया रीफंड किया गया। वहीं कुछ घंटों की तकनीकी जांच पड़ताल के बाद जीएमवीएन औली के टेक्निशियनों द्वारा औली चियर लिफ्ट का फॉल्ट दूर करते हुए पुनः पर्यटकों के लिए चियर लिफ्ट का संचालन शुरू कर दिया। जिसके बाद चीयर लिफ्ट प्रबंधन सहित पर्यटकों ने भी राहत की सांस ली, वहीं आईटीबीपी औली के रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के सदस्य भी इस दौरान चीयर लिफ्ट प्लेटफार्म के आसपास नजर आए।