संजय कुंवर
जोशीमठ : अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत हुए समारोह में खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट युवा राष्ट्रीय स्कीइंग खिलाड़ी महक कवांण को किया सम्मानित।
नाबार्ड और जन मैत्री युवा संगठन उर्गम के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक सभागार जोशीमठ में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महिला मगल दल ढाक, सेलंग, सुनील, परसारी, मेरग, गोविन्दघाट, चाई द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर आयोजन में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में महिला दिवस सप्ताह के अवसर पर उत्तराखंड अल्पाइन स्कीइंग टीम की सदस्य और नेशनल स्कीइंग चैंपियन जोशीमठ के सुनील गांव की कुमारी महक कवान राष्ट्रीय स्कीइंग गोल्ड मेडलिस्ट, नत्थी देवी पारंपरिक वैध, जयंती कटियार लोक गायिका उर्गम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शकुंतला देवी, को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही सांस्कृतिक प्रतिभागियों,स्टॉल प्रतिभागी समूह, एफपीओ, एनआरएलएम, बाल विकास, समाज कल्याण, युवा कल्याण, सहित अन्य प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समूहों , एफपीओ द्वारा स्थानीय उत्पाद, हिमालयी जड़ी बूटी, जूस, जैम, अचार, रिंगाल उत्पाद, ऊनी उत्पाद, चौलाई लड्डू, अगरवती, मोमबत्ती, के साथ साथ स्थानीय जैविक सब्जीयों की प्रदर्शनी लगाई गई। सभी समूहों एवं एफपीओ ने मेले के माध्यम से लगभग 1लाख से अधिक सामग्री विक्रय किया गया। संस्था जन मैत्री के सचिव प्रदीप चौहान ने कहा कि संस्था द्वारा समूहोँ एवं एफपीओ के उत्पाद विक्रय हेतु चार ग्राम दुकान तथा दो मोबाइल वैन का संचालन किया जा रहा है। मेले में परियोजना अधिकारी बाल विकास, सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश डोभाल, एसबीआई नाबार्ड कृशिल लक्ष्मी, जन मैत्री से अभिषेक पंवार, एनआरएलएम सीआरपी, जितेंद्र, मोहन बिष्ट, भगत सिंह, अमित पंवार सहित 200 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी उमेश पंवार द्वारा किया गया।