तपोवन टनल में फंसी जिंदगियों को बचाने के लिए बनाई नई रणनीति – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

रविवार को ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा में आए सैलाब के बाद तपोवन सुरंग में फंसी 35 – 38 जिंदगियों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए सुरंग में मलवा हटाने के बाद अब भूमि के अंदर ड्रिल किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि मौजूदा सुरंग के नीचे 12 मीटर की एक अन्य सुरंग है जहां लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही।

Next Post

राज्यपाल पहुंची आपदा प्रभावित तपोवन क्षेत्र, साथ में विधानसभा अध्यक्ष - संजय कुंवर तपोवन

माननीय राज्यपाल उतराखंड बेबी रानी मौर्य पहुँची आपदा क्षेत्र तपोवन धौली गंगा पर बनी NTPC की इंटेक टनल पर हालात का जायजा लेने,और रेस्क्यू कार्य का जायजा लेने। विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल भी है साथ में मौजूद।जोशीमठ हेलिपेड से कार से पहुँची तपोवन माननीय राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, […]

You May Like