जोशीमठ नगर में बर्फबारी लोग ख़ुशी में झूमे विंटर डेस्टिनेशन औली में भी हुआ ताजा हिमपात.
संजय कुंवर
जोशीमठ : सूबे के पहले सरहदी सीमांत नगर जोशीमठ में आज दोपहर में मौसम के करवट बदलते ही सीधा हिमपात शुरू हो गया, इस दुर्लभ प्राकृतिक नजारे को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया।
पहली बार जोशीमठ नगर में सुबह खिली धूप होने के बाद भी यकायक चंद मिनटों में बदले मौसम के साथ बिना बारिश हुए के सीधा बर्फबारी होने के इस दुर्लभ संयोग को अपने कैमरे में कैद करने के लिए बर्फबारी में ही नगर क्षेत्र के लोगों में होड़ लगी रही। आप इन सीधी तस्वीरों में देख सकते हैं कैसे जोशीमठ नगर में आसमान से गिरते लाखों करोड़ो की तादात में सफेद बर्फ के फोहे जोशीमठ को सराबोर कर रहे हैं।
प्रकृति के इस अनुपम उपहार की एक झलक देखने और एक फोटो लेने के लिए बर्फबारी में लोगों की भीड़ लगी रही, कुछ घंटों तक हुई इस अद्भुत प्राकृतिक घटना के बाद नगर क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फ की सफेद चादर नजर आई है,तो हिम क्रीडा स्थली औली सहित क्षेत्र के अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी होने से पर्यटकों के चेहरे खिल गए है, पर्यटक स्थली औली में फिर से हिमपात होने से स्कीइंग प्रेमियों सहित कोर्स ट्रेनीज भी खासे उत्साहित हैं।