संजय कुंवर
जोशीमठ : पश्चिमी विक्षोभ और ऑरेंज अलर्ट का असर हुआ कम खिली धूप के साथ मौसम हुआ खुशनुमा
सूबे के पहाड़ी क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है, देर रात की बारिश ओर बर्फबारी के बाद आज सुबह चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम खुशगवार बन गया है, विंटर डेस्टिनेशन औली के ऊपरी हिस्से सहित बदरीनाथ धाम लोकपाल घाटी, चिनाव वैली में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बर्फ बारी हुई है जिसके बाद आज सुबह खिली धूप के कारण ऊंची पहाड़ियों पर चमकदार सफेद बर्फ आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। निचले इलाकों में बारिश होने के बाद किसानों की काश्तकारी और पर्यटन कारोबारियों का कारोबार पटरी पर वापस लौट चला है, जोशीमठ नगर में आज सुबह खिली धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई तो लोगों ने भी राहत की सांस ली है।