जोशीमठ : जनपद में ऑरेंज अलर्ट का असर, निचले इलाकों में बारिश तो विंटर डेस्टिनेशन औली और बदरीनाथ में भी जबरदस्त हिमपात शुरू होने से बढ़ी ठिठुरन।
मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट का पूर्वानुमान एक बार फिर सटीक साबित हुआ है, श्री बदरीनाथ धाम, फूलों की घाटी, विंटर डेस्टिनेशन औली, हेमकुंड साहिब-लोकपाल सहित नीती माणा घाटियां एक बार फिर बर्फ से लकदक हो गई है। क्षेत्र में आज सुबह से ही मौसम बदला हुआ था दोपहर होते होते उच्च हिमालयी क्षेत्रों मे बर्फबारी व निचले इलाकों मे बारिश शुरू हो गई। श्री बदरीनाथ धाम मे अब तक करीब आधा फीट ताजा हिमपात हुआ है, जबकि करीब चार फीट बर्फ पहले से ही जमीं थी। वहीं हिमक्रीडा केन्द्र औली में भी दोपहर बाद एक बार फिर से बर्फबारी शुरू होने से पर्यटन कारोबारियों और स्कीइंग प्रेमियों के साथ साथ पर्यटकों के चेहरे भी खिल उठे हैं।