संजय कुंवर
बदरीनाथ : वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम ने बदरी पुरी बीट का लिया जायजा, दुर्लभ वन्य जीवों के झुंड के विचरण की तस्वीरे देख वन कर्मियों के चेहरे खिले
शीतकाल में भू-बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ के आसपास हुई बर्फबारी के बाद अब वन विभाग ने बदरी पुरी क्षेत्र में वन्य जीवन की सुरक्षा,संरक्षण और वन संपदाओं की निगरानी बाबत रेकी के साथ-साथ लम्बी दूरी की पैट्रोलिंग भी शुरू कर दी है।
इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों और वन कर्मियों की एक टीम ने गोविंदघाट वन प्रभाग के तहत हनुमान चट्टी क्षेत्र से बदरीनाथ धाम तक की सघन चेकिंग पैट्रोलिंग अभियान पूरा किया गया। वन विभाग के अधिकारियो ने बदरीनाथ धाम में वन विश्राम गृह सहित चौकियों का भी जायजा लिया, इस दौरान वन विभाग की टीम ने बदरीनाथ क्षेत्र में विचरण करते हुए दुर्लभ वन्य जीवों सहित हिमालयन भरल,आईबेक्स,ब्लू शीप के कई झुंडों को विचरण करते हुए देख सुखद अनुभूति प्राप्त की। वन कर्मियों की मानें तो शीतकाल में जन विहीन बदरी पुरी क्षेत्र में इस तरह वन्य जीवों और वन्य जीवन का खुले आसमां के नीचे विचरण करने की इतनी सुखद तस्वीर खुली आंखों से दिखाई देना वन्य जीव प्रेमियों और वन विभाग के लिए भी सुखद खबर है।