संजय कुंवर
जोशीमठ : पांडुकेश्वर में कुबेर देवरा श्रीमद्भागवत कथा अलकनंदा तट महिलाओं द्वारा विशाल जल कलश यात्रा के साथ विधिवत संपन्न हो गया है।
पांडु नगरी पांडुकेश्वर में अयोजित यक्ष राज कुबेर महाराज के देवरे में हो रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आज विधि विधान पूर्वक जल यात्रा के साथ समापन हो गया है। सुबह कुबेर जी के अभिषेक के बाद विशेष पूजा संपन्न हुई,जिसके बाद कथा वाचक श्री बद्रीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल व्यास जी को कुबेर चौक से अलकनन्दा नदी के तट पर जल यात्रा स्नान हेतु भजन कीर्तन के साथ ले जाया गया।जहां सभी ग्रामीणों ने व्यास जी का दिव्य गंगा जल से स्नान कराया और गंगा पूजन के बाद वापस कुबेर चौक लौटे। यहां आरती पूजा के बाद महा प्रसाद वितरित किया गया। अंतिम दिन के देवरा में एक बार फिर से कुबेर चौक में गाडू घड़ा उत्सव का आयोजन के साथ सात दिवसीय श्री कुबेर देवरा उत्सव का समापन होगा। इस अवसर पर पांडुकेश्वर में आज कुबेर भक्तों का हुजूम उमड़ा हुआ है।