पांडुकेश्वर में कुबेर देवरा उत्सव के गाडू घड़ा अनुष्ठान में उमड़ा आस्था का सैलाब, सौरव मैठाणी की भजन संध्या में खूब थिरके भक्त।
संजय कुंवर पांडुकेश्वर/जोशीमठ
बदरीनाथ धाम के पांडुकेश्वर नगरी में चल रहे श्री कुबेर देवरा महा उत्सव अनुष्ठान पूजन के पांचवे दिन कुबेर चौक पांडुकेश्वर में आस्था और विश्वास का अपार जन सैलाब उमड़ा। इस अवसर पर कुबेर चौक में अयोजित कुबेर देवरा गाडू घड़ा देव उत्सव में यक्ष राज भगवान कुबेर के अवतारी पुरुष द्वारा लोहे की पवित्र कटार पर आसन लेकर अलकनन्दा नदी के पवित्र गंगाजल से भरे घड़े और दूध का स्नान किया।
फरवरी माह में सर्द मौसम के बीच अलक नन्दा नदी के गंगाजल से भरे घड़े से सांयकाल में इस तरह कुबेर देवता और मां नन्दा के पश्वा द्वारा कटार में आसन लेकर गाडू लेने के अलौकिक और दिव्य दृश्य को देखने के लिए पांडुकेश्वर के कुबेर चौक में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। आयोजक कुबेर देवरा समिति द्वारा जहां देव उत्सव में पहुंचे हजारों भक्तों के लिए विशाल प्रसाद भंडारे की व्यवस्था की गई थी। वहीं सांयकाल के बाद कुबेर चौक में गढ़वाल के युवा लोक गायक सौरव मैठाणी की सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमे पांडु नगरी की महिला शक्ति भी भजनों के साथ खूब थिरके।