हल्द्वानी : नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा मामले में पांच उपद्रवी को गिरफ्तार किया। बीते आठ फरवरी को वनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को हटाने में हुई हिंसा में छह लोग मारे गए। और कई घायल हुए। इधर, नगर निगम व पुलिस की तहरीर पर तीन अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। CCTV एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।
वनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू हटा दिया गया है पुलिस सूत्रों के मुताबिक अति आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सामान्य चल रही है। आगजनी की भेंट चढ़े थाना वनभूलपुरा में अब समस्त कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. महबूब आलम पुत्र अब्दुल रउफ निवासी लाइन नं0-16. वनभूलपुरा
2. जिशान परवेज पुत्र स्व० जलील अहमद निवासी वार्ड नं0-21, इन्द्रानगर लाइन नम्बर-14, वनभूलपुरा ।
3: अरशद पुत्र अमीर अहमद निवासी लाइन नं0-12, वनभूलपुरा।
4. जावेद सिद्दकी पुत्र स्व० अब्दुल मोइन निवासी लाइन नं0-17, वनभूलपुरा ।
5. अस्लम उर्फ अस्लम चौधरी पुत्र स्व० इब्राहिम निवासी लाइन नं0-03, वनभूलपुरा।