केएस असवाल
पोखरी : नौली धोती धार सड़क निर्माण की मांग को लेकर चन्द्रशिला पट्टी के 40 से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने तहसील में जुलूस प्रर्दशन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन किया। कहा उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।
लम्बे समय से नौली धोती धार सड़क मार्ग की मांग कर रहे चन्द्रशिला पट्टी के 40 से अधिक ग्राम सभाओं के ग्रामीणों ने विनायक धार से गोल मार्केट होते हुए तहसील परिसर तक ढोल – दमांऊ के साथ प्रर्दशन कर उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता को ज्ञापन सौंपकर तहसील परिसर में क्रमिक अनशन पर बैठ गये । ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पर्यटन की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण हापला धोती धार मोटर मार्ग का शिलान्यास 2002 में तत्कालीन केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अवकाश प्राप्त मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी द्बारा हापला में किया गया था। लेकिन वर्तमान में यह मोटर मार्ग नौली तक केवल 16 किमी ही बना है और नौली से धोतीधार तक 10 किमी सड़क मार्ग का निर्माण कार्य होना अभी और बाकी है। अगर नौली से धोतीधार तक 10 किमी सड़क मार्ग का निर्माण कार्य पूरा हो जाता तो क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं बढ़ जाती तथा क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलता । लेकिन बार – बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों द्बारा इस मोटर मार्ग के निर्माण कार्य को पूरा करवाने हेतू क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और शासन – प्रशासन के उच्चाधिकारियों को लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिस कारण क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और जनता में आक्रोष बना हुआ है। जिस कारण उन्हें जुलूस प्रर्दशन तहसील परिसर में क्रमिक अनशन पर बैठने को बाध्य होना पड़ा है इसके बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो क्षेत्र की 40 से अधिक ग्राम सभाओं के ग्रामीण आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे। वहीं उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता का कहना है कि इस सम्बन्ध में आगामी 12 फरवरी को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों,जनता और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर वार्ता की जायेगी। धरना प्रदर्शन करने और क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में ब्लाक प्रमुख प्रीती भण्डारी, प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, भाजपा के पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाल भंडारी, एडवोकेट देवेन्द्र राणा, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा,कलसीर के प्रधान इन्द्रेश राणा,टिकेन्द्र सिंह,नैल के प्रधान संजय रमोला,नौली के प्रधान सत्येन्द्र नेगी ,मसोली की क्षेत्र पंचायत सदस्य राधारानी रावत,नौली के क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी,मसोली के प्रधान देवेन्द्र लाल,गुणम के प्रधान सज्जन नेगी,नारायण सिंह नेगी,रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल,तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी,काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा,किमोठा के प्रधान मधुसूदन किमोठी, गजेंद्र नेगी,कुदी लाल ,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख गोपाल रमोला, कैप्टेन रमेश वर्तवाल, सुबेदार तेजपाल वर्तवाल, नागेन्द्र रावत , सुलोचना देवी, सावित्री देवी,लखपत राणा,कमल सिंह राणा, सज्जन रडवाल , कांग्रेस युवा मोर्चे के जिला सचिव मयंक नेगी,नारायण सिंह नेगी, देवेन्द्र नेगी , बृजेश रडवाल , गिरीश किमोठी सहित तमाम ग्रामीण और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।