पीपलकोटी : जनता हाईस्कूल स्यूंण बेमरू में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

Team PahadRaftar

पीपलकोटी : जनता हाईस्कूल स्यूंण – बेमरू में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख विनीता देवी ने विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष बनाने के लिए आवश्यक धनराशि की घोषणा की।

दशोली विकासखंड के दूरस्थ विद्यालय जनता हाई स्कूल स्यूंण बेमरू का वार्षिकोत्सव समारोह शुक्रवार को बड़ी धूम धाम से मनाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि दशोली विकासखंड की प्रमुख श्रीमती विनीता देवी, ग्राम सभा स्यूंण की प्रधान श्रीमती मनोरमा देवी, अमर शहीद सुरजीत सिंह के बड़े भाई महावीर सिंह राणा, विद्यालय के प्रबंधक श्री बहादुर सिंह रावत तथा प्रधानाध्यापक मातबर सिंह राणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।  विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने एकल तथा सामूहिक नृत्यों से कार्यक्रम में चार चांद लगाया।

सरस्वती वन्दना से शुरू हुए कार्यक्रमों को श्रीखला को खेला झुमैलो, हे नंदा हे गौरा, कवि सम्मेलन तथा अन्य कार्यक्रमों से सभी दर्शकों को झूमने को विवश किया। प्रधानाध्याक मातबर सिंह राणा ने विद्यालय की वार्षिक आख्या रखी तथा वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 11 छात्र – छात्राओं को मेधावी छात्र सम्मान पत्र व पुरस्कार प्रदान किया।

ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विनीता देवी ने विद्यालय में एक कक्ष निर्माण हेतु आवश्यक धनराशि की घोषणा की।
छात्राओं के अच्छे नृत्य पर उनको भी नगद पुरस्कार तथा मिष्ठान हेतु विनीता देवी का सहयोग प्राप्त हुआ। विद्यालय के प्रबंधक बहादुर सिंह रावत ने भी अपने संबोधन में छात्रों के प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की।कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक देवेन्द्र सिंह राणा के साथ छात्र कृष बिष्ट, कृष राणा, अखिलेश सिंह, छात्रा कंचन कुंवर तथा संध्या लोहानी ने किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मनोज सिंह, बलबीर कुमार व कुंदन सिंह रावत ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।

Next Post

जोशीमठ : भाजपा का गांव चलो अभियान के तहत महेंद्र भट्ट पहुंचे पांडुकेश्वर, कई युवा भाजपा में हुए शामिल

गांव चलो अभियान के तहत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पहुंचे पांडुकेश्वर,कई युवा हुए बीजेपी में शामिल संजय कुंवर,पांडुकेश्वर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने “गांव चलो अभियान”के तहत आज बदरीनाथ विधान सभा क्षेत्र के पांडुकेश्वर गांव पहुंच कर पांडु नगरी के ग्रामीणों और बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। […]

You May Like