औली में जमकर बर्फबारी होने से पर्यटकों में भारी उत्साह – देखें वीडियो

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। वहीं विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीडा औली में जमकर बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते औली की खूबसूरत वादियां बर्फ से सराबोर हो गईं हैं। औली घूमने पहुंचे पर्यटकों में बर्फबारी से खासा उत्साह दिखाई दे रहा है और पर्यटकों ने औली पहुंचकर बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया।

औली में शनिवार से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे यहां दो फुट से अधिक बर्फ की सफेद चादर जम गई है। यहां आज भी बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। पिछले सप्ताह तक यहां बर्फबारी न होने से औली में पर्यटकों की आवाजाही कम थी, लेकिन अब जबरदस्त बर्फबारी होने पर औली पर्यटकों से गुलजार होने लगी है। जिससे होटल व्यवसायियों में भी खुशी की लहर है। औली होटल व्यवसाई अंतीप्रकाश शाह ने बताया कि औली में जमकर बर्फबारी होने से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचने लगे हैं।

Next Post

ऊखीमठ : मन्जीत पुष्वाण इजरायल में बने वैज्ञानिक, खुशी की लहर

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ :  विकासखण्ड मुख्यालय की निकटवर्ती ग्राम पंचायत किमाणा के पैज निवासी 30 वर्षीय मन्जीत सिंह पुष्वाण की तेल अवीव विश्वविद्यालय इजराइल में पोस्ट डाक्टरल वैज्ञानिक के रूप में तैनात होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। उनकी इस सफलता पर जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व परिजनों ने उन्हें […]

You May Like