संजय कुंवर
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। वहीं विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीडा औली में जमकर बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते औली की खूबसूरत वादियां बर्फ से सराबोर हो गईं हैं। औली घूमने पहुंचे पर्यटकों में बर्फबारी से खासा उत्साह दिखाई दे रहा है और पर्यटकों ने औली पहुंचकर बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया।
औली में शनिवार से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे यहां दो फुट से अधिक बर्फ की सफेद चादर जम गई है। यहां आज भी बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। पिछले सप्ताह तक यहां बर्फबारी न होने से औली में पर्यटकों की आवाजाही कम थी, लेकिन अब जबरदस्त बर्फबारी होने पर औली पर्यटकों से गुलजार होने लगी है। जिससे होटल व्यवसायियों में भी खुशी की लहर है। औली होटल व्यवसाई अंतीप्रकाश शाह ने बताया कि औली में जमकर बर्फबारी होने से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचने लगे हैं।