गोपेश्वर
नेशनल पब्लिक स्कूल सुभाष नगर गोपेश्वर में राष्ट्रीय विद्यालई वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम से प्रतिभाग करने वाले छात्रों का विद्यालय में पहुंचने पर प्रधानाचार्य द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
67वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र अभय राणा 14 आयु वर्ग में भुवनेश्वर उड़ीसा में उत्तराखंड की ओर से प्रतिनिधित्व किया तथा मोहम्मद रफीक ने मैसाणा गुजरात में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कपरूवाण ने कहां कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में हर विधा का अपना महत्व होता है जिसमें खेल प्रमुख विधा है, उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय से दो वर्षों में 6 छात्रों का चयन योग्यता छात्रवृत्ति व श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति के लिए भी हो चुका है। जिसके तहत प्रत्येक छात्र को 10000(दस हजार रुपये) वार्षिक सरकार द्वारा दिये जा रहें हैं।
उन्होंने कहा कि हम बच्चों के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य लेकर के पठन-पाठन का कार्य भय मुक्त वातावरण व बिना दबाव के सम्पादित करते हैं, जिसमें सभी शिक्षकों का सहयोग बच्चों को मिलता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।