ऊखीमठ : गणतंत्र दिवस पर छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर धूमधाम से मनाया गया

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ :  75 वां गणतंत्र दिवस सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में हर्षोल्लास से मनाया गया। विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों ने मुख्य बाजारों में प्रभात फेरी निकाल कर देश भक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सरस्वती बाल विद्यालय भीरी में भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। जबकि डा0 जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में नौनिहालों ने देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी और विद्यालय परिवार द्वारा राम लीला मंचनों में विभिन्न पात्रों का अभिनय करने वाले कलाकारों को श्रीराम राघवेंद्र गौरव शिरोमणि सम्मान 2024 से नवाजा गया।

75 वां गणतंत्र दिवस जी आई सी मालतोली, मयकोटी, चोपता, घिमतोली, जागतोली, चन्द्रनगर, भणज, क्यूजा, कण्डारा, मणिगुह, गणेशनगर, चन्द्रापुरी, भीरी, परकण्डी, पल्द्वाणी, मक्कू, दैडा़, ऊखीमठ, मनसूना, राऊलैंक, रासी, कोटमा, बसुकेदार, ल्वारा , लम्बगौडी, खुमेरा, रामपुर, त्रियुगीनारायण , जूनियर हाई स्कूल व प्राथमिक विद्यालय पाली फापज, डा0 जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी, केदारनाथ आदर्श संस्कृत महाविद्यालय शोणितपुर, सरस्वती बाल विद्यालय भीरी सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों धूमधाम से मनाया गया।

सरस्वती बाल विद्यालय भीरी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं इसलिए नौनिहालों को बचपन से ही संस्कारवान बनना होगा! केदारनाथ आदर्श संस्कृत महाविद्यालय शोणितपुर में ध्वजारोहण में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बद्री केदार मन्दिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि 75 वां गणतंत्र दिवस सम्पूर्ण राष्ट्र हर्षोल्लास से मना रहा है।

डा0 जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में भी 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, नौनिहालों द्वारा देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी गयी जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर आनन्द उठाया।

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल रावत ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा प्रधान गुप्तकाशी प्रेम सिंह नेगी, दीपक भारती, बीरेन्द्र राणा, कुवर सिंह नेगी को श्रीराम राघवेंद्र गौरव शिरोमणि सम्मान से नवाजा गया! कार्यक्रम का संचालन ऋचा सेमवाल ने किया! इस मौके पर चैयरमैन लखपत राणा, उप प्रधानाचार्य रामकृष्ण गोस्वामी, चन्द्रशेखर नौटियाल, मनीष डिमरी, पंकज पंवार, विनोद गैरौला, प्रवीन बिष्ट, ज्योति असवाल, कविता दुमागा, अर्चना देवी, संध्या भट्ट मौजूद रहे।

Next Post

गौचर : आइटीबीपी आठवीं वाहिनी गौचर ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

केएस असवाल  गौचर : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूदों के साथ भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 8 वीं वाहिनी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। वाहनी के कार्यवाहक सेनानी अतुल कुमार ने 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम झंडा रोहण के उपरांत परेड की सलामी ली। […]

You May Like