ऊखीमठ : केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी ओंकारेश्वर मन्दिर में अखंड रामायण पाठ शुरू

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व बदरी केदार मन्दिर समिति के तत्वावधान में भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में अखण्ड रामायण का विधिवत् शुभारंभ हो गया है। अखण्ड रामायण के शुभारंभ अवसर पर ओंकारेश्वर मन्दिर को 6 कुन्तल फूलों से सजाया गया है। अखण्ड रामायण के शुभारंभ अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल , बदरी केदार मन्दिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर क्षेत्र की खुशहाली व विश्व समृद्धि की कामना की। केदार घाटी के विभिन्न तीर्थ स्थलों में धार्मिक अनुष्ठानों को आयोजन होने से सम्पूर्ण केदार घाटी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है ! जानकारी देते हुए कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर को 6 कुन्तल फूलों से सजाया गया है तथा ओंकारेश्वर मन्दिर में रविवार को ब्रह्म बेला से ही भक्तों का तांता लगा रहा तथा शिव भक्तों ने भगवान ओंकारेश्वर की पूजा – अर्चना व जलाभिषेक तथा राम भक्तों ने अखण्ड रामायण में शामिल होने मनौती मांगी। प्रबन्धक कालीमठ प्रकाश पुरोहित ने बताया कि सिद्धपीठ कालीमठ मन्दिर को भव्य रूप से सजाया गया है तथा सोमवार को होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है! तुंगनाथ धाम के प्रबन्धक बलवीर नेगी ने बताया कि भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में भी धार्मिक अनुष्ठानों का शुभारंभ हो गया है! प्रधान रासी कुन्ती नेगी ने बताया कि राकेश्वरी मन्दिर में रामचरितमानस का पाठ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है! प्रधान कोटमा आशा सती ने बताया कि कालीमठ घाटी के हर गांव में धार्मिक अनुष्ठानों का शुभारंभ हो गया है तथा हर ग्रामीण मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की भक्ति में लीन है! भाजपा ऊखीमठ मण्डल महामंत्री दलवीर नेगी ने बताया कि मदमहेश्वर घाटी के हर गांव में धार्मिक अनुष्ठानों का श्रीगणेश हो गया है तथा सम्पूर्ण घाटी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है! शिक्षाविद देवानन्द गैरोला ने बताया कि राज – राजेश्वरी मन्दिर कण्डारा सहित क्यूजा घाटी के सभी तीर्थ स्थलों में धार्मिक अनुष्ठानों का शुभारंभ हो गया है! क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन नेगी ने बताया कि तल्ला नागपुर में भी सभी तीर्थ स्थलों तथा हर गांव में अखण्ड रामायण, रामचरितमानस, पूजा, अभिषेक, हवन का श्रीगणेश हो गया है जो कि मंगलवार तक जारी रहेगा! भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में आयोजित अखण्ड रामायण में प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्वाण, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, विश्व मोहन जमलोकी, नवीन मैठाणी, राजीव गैरोला, आशा प्रसाद नौटियाल, मृत्युंजय हिरेमठ, रेखा रावत सहित विभिन्न गांवों की महिला मंगल दलों व कीर्तन मण्डलों से जुड़ी महिलाएं व सैकड़ों राम व शिव भक्त मौजूद है।

Next Post

चमोली : श्रीराम के भजनों और जयकारों से गूंजायमान हुआ जिले के मंदिर

जोशीमठ मुख्य बाजार से नरसिंह मंदिर तक स्थानीय महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा,चमोली के मंदिरों में अनुष्ठान, भजन, दीपोत्सव एवं धार्मिक उत्सव की धूम  संजय कुंवर अयोध्या में रामलला के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर को लेकर जनपद चमोली के मंदिरों में श्री राम भजन, कीर्तन, सुंदरकांड […]

You May Like