10 वर्ष एवं 16 वर्ष के किशोर किशोरियों हेतु टिटनेस डिप्थीरिया टीकाकरण कार्यक्रम
चमोली : जनपद में 10 एवं 16 वर्ष के किशोर किशोरियों हेतु स्कूल स्तर पर टिटनेस डिप्थीरिया बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण विकासखंड स्तर पर 18 जनवरी 2024 से प्रारंभ कर दिया गया है, जिस हेतु जनपद के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं, निजी विद्यालयों में टीकाकरण का कार्य विकासखंड वार गतिमान है। जनपद में अभी तक 2781 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है। क्षेत्रीय एएनएम द्वारा नियत दिवस में विद्यालयों में जाकर यह टीकाकरण कार्यक्रम पूर्ण किया जा रहा है अभी तक जनपद में DPT से 127 लाभार्थी एवं TD 10 वर्ष एवं TD 16 वर्ष के 2654 लाभार्थियों को प्रतिरक्षित किया जा चुका है। यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर एम एस खाती द्वारा दी गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शर्मा द्वारा आम जनमानस से अपील की गई कि अपने बच्चों के छूटे हुए टीकों के साथ साथ TD टीकाकरण से वंचित रह गए लाभार्तियों का टीकाकारण शत प्रतिशत पूर्ण करने में अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए स्वास्थ्य विभाग का संपूर्ण सहयोग करेंगे।