लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : केदारघाटी की ग्राम पंचायत त्यूडी़ को आजीविका कलस्टर मॉडल बनाने समेकित कार्ययोजना की बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।
बैठक में त्यूडी़ गाँव को आजीविका कलस्टर मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए ग्रामीणों द्वारा अनेक प्रस्ताव दिये गये तथा अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विभागीय जानकारियां विस्तृत से दी गई। प्रधान सुभाष रावत की अध्यक्षता में त्यूडी़ गाँव में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश ने कहा कि प्रदेश सरकार व जिलाधिकारी की पहल पर त्यूडी़ गाँव को समेकित कार्ययोजना के तहत आजीविका कलस्टर मॉडल के रूप में विकसित करने की पहल की जा रही है तथा सभी प्रस्तावित योजनाओं को स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जायेगा तथा स्वीकृति मिलने पर सभी प्रस्तावित योजनाओं का कार्य शुरू किया जायेगा। मुख्य उद्यान अधिकारी योगेन्द्र चौधरी ने कहा कि त्यूडी़ गाँव को आजीविका कलस्टर मॉडल के रूप में विकसित करने का मुख्य उद्देश्य है कि गाँव का हर परिवार स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि त्यूडी़ गाँव का तापमान सेब व किबी उत्पादन के लिए सबसे बेहतर है। बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी महेन्द्र रावत ने बताया कि त्यूडी़ गाँव सात वार्डों में विभाजित है तथा गांव में 160 परिवार निवास करते है तथा गाँव की जनसंख्या 575 है! राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका ब्लॉक समन्यवक मनोज कोठारी ने बताया कि त्यूडी़ गाँव में 10 महिला समूह है। बैठक में ग्रामीणों द्वारा त्यूडी़ – मोठ – अंगारताल पैदल ट्रेकों को विकसित करने, बणसू – त्यूडी़ मोटर मार्ग का डामरीकरण व विस्तीकरण करने, पूर्व में स्वीकृत त्यूडी़ – कोरखी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करने बलभद्र मन्दिर से मेला स्थल पैदल मार्ग, नील ताल व अमृत सरोवर का सौन्दर्यीकरण करने महिला समूहों को और अधिक प्रोत्साहन देने , गाँव में जूनियर हाई खोलने तथा अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की मांग की। कार्ययोजना की बैठक में 44 ग्रामीणों ने पशुपालन, 3 ग्रामीणों ने किबी उत्पादन , 5 ग्रामीणों बड़ी इलायची उत्पादन, 5 महिला समूह 2 ग्रामीणों द्वारा पालीहाऊस तथा 4 ग्रामीणों ने होम स्टे योजना तथा 2 ग्रामीणों ने भूमि सुधारीकरण के लिए अपना प्रस्ताव रखा। बैठक के बाद जिला स्तरीय अधिकारियों ने त्यूडी़ गाँव में विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, बाल विकास परियोजना अधिकारी देवेश्वरी कुवर , तीलू रौतेली पुरूस्कार से सम्मानित गीता रावत,उत्तम राणा कीर्ति राणा, अरविन्द कुमार, महिला मंगल दल अध्यक्ष मनोरमा देवी, उप प्रधान महादेव धिरवाण, भरत सिंह सजवाण, दौलत सिंह बर्त्वाल, विजय भटट् पवन कुमार ,हरेन्द्र सिंह , दीक्षा देवी कविता देवी ममता देवी सुमन देवी सरोजनी देवी सुलोचना देवी, रंजना देवी, पुष्पा देवी लक्ष्मी देवी मनोज सिंह, सुलोचना देवी, अषाड सिंह, चैत सिंह सेमवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।