लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : मद्महेश्वर घाटी गैड़ बष्टी के प्रगति प्रगतिशील काश्तकार बलवीर राणा गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड़ में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेगें। गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड़ में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय सूक्ष्म सिचाई मिशन उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण द्वारा उन्हें निमंत्रण भेजा गया है। बलवीर राणा द्वारा सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें गणतंत्र दिवस पर आयोजित होनी परेड़ में शामिल होने का सौभाग्य मिला है। राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण द्वारा उन्हें सपत्नीक गढ़वाली पोशाक में शामिल होने का निमन्त्रण भेजा गया है। प्रगतिशील काश्तकार बलवीर राणा को गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने परेड़ में शामिल होने का निमन्त्रण मिलने से मद्महेश्वर घाटी के जनमानस में भारी उत्साह बना हुआ है। जनमानस का कहना है कि बलवीर राणा को गणतंत्र दिवस परेड़ में शामिल होने का निमन्त्रण मिलने से मद्महेश्वर घाटी का गौरव बड़ा है तथा उनके परेड़ में शामिल होने के बाद मद्महेश्वर घाटी वापसी के बाद युवा उद्यमियों को प्रेरणा मिलेगी।
बता दे कि मद्महेश्वर घाटी गैड़ बष्टी निवासी बलवीर राणा लम्बे समय से बागवानी, पशुपालन, मौन पालन, मछली पालन सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करते आ रहे हैं तथा बष्टी गाँव सहित अन्य क्षेत्रों के काश्तकार भी उनसे प्रेरणा लेकर विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बन चुके हैं। बागवानी सहित स्वरोजगार के क्षेत्र में बलवीर राणा द्वारा बेहतरीन कार्य करने पर उन्हें कई मंचों पर सम्मान भी मिल चुका है। गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड़ के हिस्सा बनने के लिए राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण द्वारा उत्तराखण्ड के 13 जनपदों के सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 काश्तकारों का चयन किया गया है जिसमें जनपद रूद्रप्रयाग से मद्महेश्वर घाटी गैड़ बष्टी निवासी बलवीर राणा का चयन होने से गैड़ बष्टी गाँव सहित सम्पूर्ण मद्महेश्वर घाटी में खुशी का माहौल बना हुआ है तथा गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड़ में शामिल होने का निमन्त्रण पा कर प्रगतिशील काश्तकार बलवीर राणा के घर में खुशी का माहौल बना हुआ है। प्रगतिशील काश्तकार बलवीर राणा का कहना है कि किसी भी कार्य के शुरूआती दौर में बहुत परेशानियों का सामना करने के साथ संघर्ष भी करना पड़ता है मगर इन्सान लगन, मेहनत व निःस्वार्थ भावना से कार्य करें तो मंजिल स्वत: ही मिल जाती है। भाजपा ऊखीमठ मण्डल महामंत्री दलवीर नेगी का कहना है कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड़ में शामिल होने के लिए बलवीर राणा का चयन होने से मद्महेश्वर घाटी गौरवान्वित हुई है तथा भविष्य में बलवीर राणा युवा काश्तकारों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे।