चमोली : ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेलवे स्टेशनों के चार सौ मीटर दायरे में नवनिर्माण कार्य पर लगी रोक!

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

चमोली : ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेल लाईन के अतंर्गत आने वाले स्टेशनों के 400 मीटर दायरे में सभी तरह के नव निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है। यह फैसला आवास विकास विभाग द्वारा लिया गया था, इससे पहले कैबिनेट मीटिंग में इस बात का फैसला लिया गया था कि इसे लेकर अब आवास विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इसके अन्तर्गत योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन चिलगढ़ शिवपुरी, मल्ला रेलवे स्टेशन मलेथा, ब्यासी, सिराला, श्रीनगर, धारीदेवी, तिलनी, घोलतीर, गौचर, भटटनगर एवं सिंवाई में अब नया निर्माण नहीं हो सकेगा। इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों के 400 मीटर दायरे के क्षेत्र में और अन्य विकास गतिविधियों के कार्य पर भी सरकार ने रोक लगा दी है। इन सभी क्षेत्रों को फ्रीज घोषित कर दिया गया है। अब सरकार इन क्षेत्रों में सुनियोजित विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार करेगी!

Next Post

जोशीमठ : डुमक के ग्रामीणों ने फूंका भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पुतला

संजय कुंवर  जोशीमठ : सड़क निर्माण की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का पुतला। गौरतलब है कि सैंजी लग्गा बेमरू स्यूंण डुमक मोटर मार्ग को लेकर डुमक के ग्रामीण लंबे समय से आंदोलित हैं। सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गांव में […]

You May Like