संजय कुंवर
चमोली : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सीमांत जनपद में ‘सांस्कृतिक उत्सव’ के तहत मंदिरों में विशेष पूजा और जन सहभागिता से स्वच्छता अभियान हुआ शुरू।
अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का उद्घाटन होगा। मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सीमांत जनपद चमोली में स्थित मंदिरों में भी विशेष पूजा, भजन-कीर्तन आरंभ हो गए हैं। मंदिर प्रांगणों के आसपास स्वच्छता एवं साफ सफाई की जारी है। राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति ने 14 जनवरी को जोशीमठ स्थित श्री नरसिंह मंदिर सहित अधीनस्थ विभिन्न मंदिरों में स्वच्छता एवं जन जागरण अभियान चलाया। जिसमें स्थानीय जनता, शिक्षण संस्थाएं, नगर पालिका, महिला एवं युवक मंगल दल स्वेच्छा से प्रतिभाग कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने जनपद के सभी लोगों से मंदिरों एवं घाटों में संचालित स्वच्छता कार्यक्रमों एवं 22 जनवरी को अपने घरों में दीपोत्सव मनाने का आवाहन किया है।
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी हरीश गौड ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या में भगवान श्री राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी के उपलक्ष्य में दीपोत्सव, भक्ति -भजन, जागरण कार्यक्रमों, स्वच्छता अभियान हेतु प्रदेशवासियों का आह्वान किया है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर बीकेटीसी के सभी मंदिरों में विशेष पूजाओं, दीपोत्सव स्वच्छता अभियान हेतु मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने आदेश जारी किए हैं। इसी क्रम में पहले बीते शनिवार को श्री योग बदरी पांडुकेश्वर में स्वच्छता जनजागरण अभियान शुरू हुआ आज आदि गुरू शंकराचार्य गद्दी स्थल, श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ सहित नव दुर्गा मंदिर, वासुदेव मंदिर, गोपाल मंदिर नंद प्रयाग, सीता माता मंदिर चाई तथा श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, श्री त्रिजुगीनारायण मंदिर, काली माता मंदिर कालीमठ, वाराही मंदिर सहित सभी अधिनस्थ मंदिरों में भी बीकेटीसी जनजागरण एवं स्वच्छता अभियान आज से शुरू हो गया है जोकि भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा तिथि 22 जनवरी के बाद तक चलता रहेगा। आज जोशीमठ श्रीनृसिंह मंदिर में चले स्वच्छता अभियान में मंदिर समिति कर्मचारी तथा महिला मंगल दल जोशीमठ के पदाधिकारी सदस्य भी शामिल रहे। इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने अभियान में शामिल रहकर कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया।