स्वामी विवेकानंद के आदर्श हमारे जीवन को पोषण देते हैं :  मोहन जोशी

Team PahadRaftar

स्वामी विवेकानंद के आदर्श हमारे जीवन को पोषण देते हैं :  मोहन जोशी 

संजय कुंवर

जोशीमठ : भारत वर्ष की आध्यात्मिकता और संस्कृति को वैश्विक मंच पर स्थापित करने वाले अग्रदूत स्वामी विवेकानंद को उनकी जन्म-जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जोशीमठ में भी याद किया गया। विवेकानंद युवा केंद्र जोशीमठ के तत्वाधान में ब्लॉक सभागार जोशीमठ में अयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा गोष्टी के साथ विशेष कार्यक्रम अयोजित किए गए और संगोष्ठी की अध्यक्षता बीडीओ जोशीमठ मोहन जोशी ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श हमारे जीवन को पोषण देते हैं, हमें मनसा वाचा कर्मणा के साथ अपने लक्ष्य को पूरा करना होगा। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रभारी प्रधानाचार्य एसवीएमआईसी प्रकाश पंवार, ब्लॉक कॉर्डिनेटर आशा अनीता पंवार आदि ने संबोधित किया। स्वामी विवेकानंद जी के जीवन आदर्शों को अपने में आत्मसात करने को लेकर गोष्टी में विभिन्न विद्यालयों से आए स्कूली बच्चों और युवाओं ने इस युवा गोष्टी में अपने विचार व्यक्त किए और स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एसएमवीएम जोशीमठ के प्रवक्ता कैलाश भट्ट ने कहा कि एक ऊर्जा और स्फूर्ति से स्वामी विवेकानंद जी उनके विचार और संदेश युग-युगांतर तक युवाओं को कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश डोभाल, अखिलेश भुजवान,एसएस खत्री सौरभ राणा,शुभम राणा,सहित महिला सामाजिक कार्यकर्ता, और युवा मौजूद रहे।

Next Post

इंदौर : अनमोल और दिया नेशनल टीटी एकल वर्ग के दूसरे दौर पहुंचे

इंदौर : अनमोल और दिया इंदौर एसजीएफ नेशनल टीटी एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंचे। संजय कुंवर राष्ट्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट में चमोली जनपद के टीटी यूथ खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन लगातार जारी है,टीम इवेंटस में बेहतर खेल के बाद अब एकल वर्ग में भी उत्तराखंड की ओर से […]

You May Like